चुनाव प्रचार के दौरान प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया

img

ब्रह्मपुर, रविवार, 14 अप्रैल 2024। ओडिशा के ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में सुबह की सैर करने वाले लोग तब हैरान हुए जब उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को एक-दूसरे से आमना सामना होने पर बड़े ही गर्मजोशी से एकदूसरे का अभिवान करते देखा। दोनों दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे।

ब्रह्मपुर को ओडिशा के रेशम नगरी के तौर पर जाना जाता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अब सुबह-सुबह उद्यानों और खेल मैदानों से चुनाव प्रचार शुरू करने की रणनीति अपनायी है, जहां लोग सुबह की सैर और दैनिक व्यायाम के लिए इकट्ठा होते हैं। बीजद के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और पार्टी के गंजाम जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र च्यौपटनायक और भाजपा के ब्रह्मपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्रही को मेडिकल कॉलेज मैदान में प्रचार करते देख लोग आनंदित हुए।

दोनों नेताओं के साथ उनके समर्थक भी थे। जब च्यौपटनायक और पाणिग्रही का आमना-सामना हुआ तो उम्र में छोटे होने के कारण पाणिग्रही ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। हालांकि जब बीजद समर्थकों ने जय जगन्नाथ का नारा लगाया तो भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम का नारा लगाया। च्यौपटनायक और पाणिग्रही दोनों गंजाम जिले की राजनीति में कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं। हालांकि पाणिग्रही च्यौपटनायक का एक वरिष्ठ नेता होने के चलते सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने उनके अधीन काम किया था। गोपालपुर से विधायक रहे पाणिग्रही को 2020 में बीजद से निष्कासित कर दिया गया था। ब्रह्मपुर लोकसभा और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव 13 मई को होगा। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement