ट्रेवल पैकिंग करते समय न रखें ये चीजें
छुट्टी पर कही जा रहे है और सोच रहे है क्या पैक करे, क्या नहीं. तब इस बात पर ध्यान दे, जो चीजे जरूरत की न हो उसे पैक न करे. घूमने का एक अलग मजा होता है. कई बार लोग ऐसे चीजों को पैक कर लेते है जिनकी कोई जरूरत नहीं होती. जब भी ट्रेवल करे, बहुत सारे जूते पैक न करे, बल्कि एक जोड़ी जूते पहन ले और एक पैक कर ले. जूते एक अलग बैग में ही रखे. ट्रेवलिंग के लिए जाते समय बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट साथ न ले जाए. शैंपू, कंडीशनर, हेयर डाई, हेयर ड्रायर ट्रेवल में साथ ले जाना बेहतर निर्णय नहीं है. ट्रेवल में एक क्रेडिट कार्ड और एक डेबिट कार्ड ही काफी होता है. यदि ढेर सारे क्रेडिट कार्ड साथ ले गए और खो गए तो ब्लॉक करने में असुविधा झेलनी पड़ेगी. एक्सरसाइज करना अच्छी बात है. मगर बैग में डंबल रखने की गलती न करे. इससे सिर्फ बैग का वजन ही बढ़ेगा. सफर के दौरान आपको एक्सरसाइज का मौका मिलेगा, यह सम्भव ही नहीं है.
Similar Post
-
जानिए तमिलनाडु के मन मोहने वाले यह प्रसिद्ध स्थान
तमिलनाडु, भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक राज्य, अपनी समृद्ध सांस् ...
-
घूमने का है मन तो ये है कुछ खास स्थान
भारत, धर्म और अध्यात्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहाँ विभिन्न ...
-
दिल्ली में घूमने के लिए ये है खास स्थान
बारिश का मौसम न सिर्फ वातावरण में बदलाव लाता है, बल्कि चारों ओर एक नय ...