बहुत ही खूबसूरत है भीमताल हिल स्टेशन
सभी लोगों को घूमने के लिए हिल स्टेशन पर जाना बहुत पसंद होता है, हिल स्टेशन पर घूमने का अपना ही अलग मजा होता है. और इसीलिए लोग अक्सर वीकेंड पर मसूरी, मनाली, शिमला जाना पसंद करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन सभी जगहों से कहीं भी कम नहीं है. उत्तराखंड में मौजूद भीमताल हिल स्टेशन एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. आप यहां पर अपनी छुट्टियों को मजेदार तरीके से इंजॉय कर सकते हैं.
भीमताल हिल स्टेशन में आप दिसंबर से लेकर अप्रैल तक के महीनों में घूमने जा सकते हैं, आपको यहां पर चारों तरफ प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आप यहां पर खूबसूरत पहाड़, झरने, और झील देख सकते हैं. और साथ ही नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं.
यहाँ पर मौजूद नौकुचिया ताल झील के बीच में गुलाबी कमल के फूलों का एक छोटा सा बहुत खूबसूरत तालाब बना हुआ है. जिसे कमल तालाब कहा जाता है. आप यहां पर कई तरह के प्राचीन और खूबसूरत मंदिर भी देख सकते हैं. भीमताल से स्टेशन में 7 तालाबों का एक समूह मौजूद है, जिसे सातताल कहा जाता है. सातताल झील के इस समूह को राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, नल दमयंती, गरुण और सूखाताल सबसे प्रमुख माना जाता है. इसके अलावा आपको यहां पर विभिन्न प्रजातियों की खूबसूरत तितलियां भी देखने को मिलेंगी.
Similar Post
-
जानिए तमिलनाडु के मन मोहने वाले यह प्रसिद्ध स्थान
तमिलनाडु, भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक राज्य, अपनी समृद्ध सांस् ...
-
घूमने का है मन तो ये है कुछ खास स्थान
भारत, धर्म और अध्यात्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहाँ विभिन्न ...
-
दिल्ली में घूमने के लिए ये है खास स्थान
बारिश का मौसम न सिर्फ वातावरण में बदलाव लाता है, बल्कि चारों ओर एक नय ...