दर्शकों ने सराहा मैदान के ट्रेलर को, शुरू हुई एडवांस बुकिंग

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म मैदान का आज फाइनल ट्रेलर जारी किया गया। जिसे देखने के बाद फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह सोशल मीडिया पर नजर आने लगा। दर्शकों को ट्रेलर ने खासा प्रभावित किया है। वहीं दूसरी ओर सिनेमाघरों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेलर की शुरुआत होती है प्रियमणि से जो कहती हैं वैसे पूरी इंडिया में किसी को नहीं लगता कि हम जीते हैं पर आपको लगता है। कब? इसके बाद दिखाया जाता है कि अजय भारत के लिए एक फुटबॉल की टीम तैयार कर रहे हैं। वह चुन-चुनकर खिलाड़ी लेकर आते हैं जहां मैनेजमेंट से भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। देश का नाम रोशन करने के बीच अजय के खिलाफ जब पूरी दुनिया हो जाती है तो कैसे वह लड़ते हैं यही मैदान की कहानी है।
ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। किसी ने लिखा कि फिल्म का ट्रेलर ऐसे वक्त पर आ रहा है जब लोगों को लगता है कि फुटबॉल खेल का कोई मकसद नहीं रहा है। किसी ने कमेंट किया कि जब अजय बोलते हैं इसका हिसाब चाहिए मुझे तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। किसी ने लिखा कि अजय का इन्टेंस लुक काफी शानदार है। किसी ने कमेंट किया कि अजय देवगन की एक्टिंग और ए आर रहमान का म्यूजित कमाल ही कर देगा।
फिल्म और अपने किरदार सैयद अब्दुल रहीम को लेकर अजय ने स्टेटमेंट दिया, फिल्म की शानदार कहानी के अलावा मुझे नहीं पता था कि देश में ऐसा भी कुछ हुआ था और फुटबॉल एक ऐसे खास मुकाम तक पहुंचा सिर्फ इसलिए, मैं यह नहीं कह सकता एक आदमी बल्कि इन प्लेयर्स की वजह से जिन्होंने 50 और 60 के दशक में फटबॉल का गेम ही बदल दिया। मैं तो हैरान था जानकर कि ऐसा भी कोई शख्स था इसलिए मैंने सोचा यह कहानी सबको बतानी चाहिए।
बता दें कि मैदान में अजय के अलावा बंगाली एक्टर रुद्राणी घोष, प्रियमणि, गजराज राव भी हैं। फिल्म को बोनी कपूर, अरुणव जॉ सेनगुप्ता और आकाश चावला ने प्रोड्यूस किया है जी स्टूडियोज के साथ। म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है और लिरिक्स मनोज मुंतशिर शुक्ला भी। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म का अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ टक्कर है।


Similar Post
-
माधुरी दीक्षित ने श्री राम नेने को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने को जन्मदिन की बध ...
-
रणबीर इलाहाबादिया समेत सात को महिला आयोग का नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट यू-टयूब पर प्रसारित ‘ ...
-
विजय देवरकोंडा की मूवी में सुनाई देगी जूनियर NTR की आवाज
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार एनटीआर जूनियर ने विजय देवरकोंड ...