एक बार ज़रूर करें अमृतधारा झरने में स्नान

अमृतधारा भारत में मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. जिंदगी में एक बार यहां जरूर जाना चाहिए. अमृतधारा जाने के लिए गर्मियों का मौसम बिल्कुल परफेक्ट होता है. अमृतधारा झरना छत्तीसगढ़ में मौजूद है. इसको देखने के बाद आपको ऐसा महसूस होगा कि आप कोई कुदरत का करिश्मा देख रहे हैं. अगर आप भी अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए कोई शान्ति भरी जगह ढूंढ रहे हैं तो अमृतधारा झरना ज़रूर जाएँ.
छत्तीसगढ़ में मौजूद अमृतधारा झरना टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र है. यह जगह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शांति के लिए भी मशहूर है. इस झरने के किनारे बैठ कर आपको नेचर के नजदीक होने का एहसास होगा। छत्तीसगढ़ के चारों तरफ पहाड़िया और जंगल मौजूद है. जिसके कारण इसे जंगलों की भूमि भी कहा जाता है. अमृतधारा जाने के लिए आपको जंगलों, चट्टानी पठारों और घुमावदार पहाड़ियों का सफर तय करना पड़ेगा. अमृतधारा झरना कोरिया जिले में हस्देओ नदी पर मौजूद है. ये झरना 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है. आप यहां पर झरने में स्नान करने के साथ-साथ कई प्राचीन मंदिरों को भी देख सकते हैं. इस झरने में स्नान करना बहुत अच्छा माना जाता है.


Similar Post
-
जन्नत से कम नहीं है भारत का यह गांव
क्या आप भी रोजमर्रा की भागदौड़ से थक चुके हैं और किसी ऐसी जगह जाना चा ...
-
विश्व की इन 5 जगहों पर आसमान में उड़ने को मजबूर हो जाते हैं लोग
क्या आपका भी खुले आसमान में उड़ने का सपना है। अगर हां, तो इसके लिए आप ...
-
दुनिया में यहां मौजूद है नर्क की घाटी
दुनिया में आज भी कई सारे ऐसे रहस्य हैं जिनसे पर्दा नहीं उठ पाया है। क ...