किफायती कीमत पर लॅान्च हुई Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर

img

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा वाहन निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की रुचि के हिसाब से आकर्षक फीचर्स के साथ नए-नए प्रोडक्ट लॅान्च कर रही है। इसी क्रम में देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने अपनी Flora Electric Scooter को लॅान्च कर दिया है। बता दें कि फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई महत्वपूर्ण अपडेट के साथ दोबारा पेश किया गया है।

इस नए स्कूटर को 69,000 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। नए कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) डिटैचेबल बैटरी पैक दिया गया है, जिसे आप सुविधानुसार हटा सकते हैं और चार्ज कर सकते हैं। साथ ही इस बैटरी का वजन काफी हल्का है। फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करना बेहद आसान और सुविधाजनक है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 से 100 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।

अपडेटेड फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया डैशबोर्ड, सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, पार्किंग और क्रूज़ कंट्रोल के साथ पीछे की सवार के लिए बैकरेस्ट और बूट स्पेस के साथ आरामदायक सीटें दी गई हैं। फ्लोरा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई है। सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरह कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आधुनिक फीचर्स के साथ आता है।

इसके अलावा Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने हीट-प्रूफ बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो कि आग के खतरे को कम करता है। इस ई-स्कूटर को दैनिक उपयोग के मुताबिक डिजाइन किया गया है। वहीं नई Komaki Flora electric scooter के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे चार कलर (जेट ब्लैक, गार्नेट रेड, स्टील ग्रे और सैक्रामेंटो ग्रीन) में पेश किया गया है। यह ई-स्कूटर स्टील चेसिस से बना है और इसकी बॉडी काफी मजबूत है।

कोमाकी इलेक्ट्रिक के डिवीजनल डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा ​​ने फ्लोरा री-लॉन्च के बारे में बात करते हुए कहा कि "हमारे उन्नत इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लोरा का री-लॉन्च देश के ग्रीन मोबिलिटी में नई क्रांति लेकर आएगी।" गुंजन मल्होत्रा ​​ने आगे कहा कि "जैसा कि हम सतत परिवहन में नवाचार और नेतृत्व करना जारी रखते हैं, हमारा मानना ​​​​है कि फ्लोरा ईवी स्कूटर मॉडल न केवल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को फिर से परिभाषित करेगा, बल्कि देश भर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement