गुकेश ने केमेर को हराया, प्रज्ञानानंदा ने बार्टेल से बाजी ड्रॉ की
![img](Admin/upload/1709812861-GUKESH.jpg)
प्राग, गुरुवार, 07 मार्च 2024। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गुरुवार को यहां प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में आठवें दौर में जर्मनी के विन्सेंट केमेर को शिकस्त दी लेकिन आर प्रज्ञानानंदा को पोलैंड के मातेयूज बार्टेल ने बराबरी पर रोक दिया। उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव का विजयी अभियान जारी रहा और उन्होंने ईरान के परहम माघसूदलू को हराकर एक दौर शेष रहते ही खिताब जीत लिया। अब्दुसत्तारोव के छह अंक हो गए हैं और उन्होंने 1.5 अंक की विजयी बढ़त बना ली है। यहां इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उज्बेकिस्तान का यह ग्रैंडमास्टर विश्व रैंकिंग में भी चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विदित गुजराती ने भी रोमानिया के रिचर्ड रेपोर्ट के साथ ड्रॉ खेला। टूर्नामेंट में अब जब सिर्फ एक दौर का खेल बाकी है तब माघसूदलू, प्रज्ञानानंदा और चेक गणराज्य के एनगुएन थाई डाई वैन 4.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। स्थानीय दावेदार डेविड नवारा, रेपोर्ट और गुकेश के चार-चार अंक हैं जबकि केमेर और बर्टेल उनसे एक अंक पीछे हैं। विदित 2.5 अंक के साथ तालिका में अंतिम स्थान पर हैं।
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...