भारतीय बाजार में लॉन्च हुई धांसू BYD Seal इलेक्ट्रिक कार
चीनी कार निर्माता कंपनी BYD वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कारें बेचने के लिए जानी जाती है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी धांसू सील EV को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी इस कार की बुकिंग पहले ही शुरु कर चुकी है। BYD ने इस लग्जरी सेडान को 3 वेरिएंट में पेश किया है। इनमें डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट और परफॉर्मेंस वेरिएंट शामिल है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह EV सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। BYD Seal EV करीब 6 सेकेंड के भीतर 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट को महज 3.8 सेकेंड में यह स्पीड पकड़ लेती है।
BYD Seal EV डिजाइन : इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन ओसियन एक्स काॅन्सेप्ट पर आधारित है। इसमें 0.21 CD के ड्रैग गुणांक के साथ एक एयरोडायनामिक बॉडी मिलता है। कार के एक्सटीरियर में बूमरैंग साइज LED DRLs और पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट्स दी गई है। इसके अलावा कार में 19 इंच के अलॅाय व्हील्स और टेललाइट्स के लिए पीछे की तरफ एक फूल एलईडी लाइटबार दी गई है। वहीं कार के केबिन में आपको 15.6-इंच का घूमने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
इसके अलावा एक हेड-अप डिस्प्ले और 2 वायरलेस चार्जिंग पैड, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पैनोरोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। BYD सील कई सुरक्षा सुविधाओं से भरपूर है। इसे यूरो NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। BYD सील में ADAS तकनीक भी मिलती है। इसके अलावा कार में सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि की सुविधाओं दी गई है।
BYD Seal EV पावरट्रेन: BYD सील EV के डायनामिक वेरिएंट 61.44kWh बैटरी पैक मिलता है। इसका रेंज 510 किलोमीटर है। वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट और परफॉर्मेंस वेरिएंट में 82.56kWh बैटरी पैक मिलता है। यह क्रमश 650 किलोमीटर और 580 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम हैं। BYD सील में लगा बैटरी पैक 150kW तक की DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से कार को केवल 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 11 किलोवाट ऑन-बोर्ड एसी चार्जर दिया गया है। जिससे कार को पूरी तरह से चार्ज करने में 8.6 घंटे लगते हैं। कार की कीमत की बात करें तो इसके Dynamic (RWD) की कीमत 41 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...