महाशिवरात्रि पर करें इन 4 चीजों का दान, दूर होगी आर्थिक परेशानियां

img

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार को बहुत विशेष माना जाता है. महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है. वही इस साल 8 मार्च के दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा. वही महाशिवरात्रि पर इस वर्ष 2024 में सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग आर्थिक लाभ एवं कार्य सिद्धि के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली महाशिवरात्रि पर आप कौन सी वस्तुएं दान कर सकते हैं? आइये आपको बताते है...

महाशिवरात्रि पर करें इन 4 चीजों का दान:-

घी का दान

  • महाशिवरात्रि के दिन घी लगाने से महादेव प्रसन्न होते हैं. इसके अतिरिक्त इस दिन घी का दान करने से आप संकट से बच सकते हैं. साथ ही यदि आपके घर में किसी प्रकार की परेशानी या नकारात्मक ऊर्जा है तो उसे भी दूर किया जा सकता है.

दूध का दान

  • महाशिवरात्रि के दिन महादेव का दूध से अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है. जो मनुष्य महाशिवरात्रि के दिन दूध का दान करता है उसकी कुंडली में कमजोर चंद्रमा मजबूत होता है तथा मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है.

काले तिल का दान करें

  • महाशिवरात्रि के दिन काले तिल का दान करें. काले तिल का दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं तथा पितृदोष भी दूर होता है. इस दिन काले तिल का दान करने से आपके रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं.

वस्त्र दान करें

  • महाशिवरात्रि के दिन किसी जरूरतमंद मनुष्य को कपड़े दान करने से आपके जीवन में आर्थिक संकट दूर होता है, घर में धन-संपदा बढ़ती है, कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है तथा महादेव की कृपा भी मिलती है.

महादेव का इन चीजों से करें अभिषेक

  • महाशिवरात्रि के दिन पूजा करते वक़्त शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत ही शुभ होता है.
  • ऐसा करने से श्रद्धालुओं के जीवन में आने वाली सभी मुश्किलें दूर हो जाती हैं तथा महादेव की कृपा बनी रहती है.
  • शिवरात्रि के दिन दही हांडी से महादेव का रुद्राभिषेक करने से आर्थिक क्षेत्र की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
  • गन्ने के रस से शिव का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं तथा जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है.
  • महादेव का अभिषेक करते समय ‘ओम पार्वतीपतये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें, ऐसा करने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement