Kia Seltos को टक्कर देने वाली Hyundai Creta N Line की बुकिंग शुरु

img

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने लोकप्रिय क्रेटा के स्पोर्टियर वैरिएंट Creta N-Line को लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि कंपनी आगामी 11 मार्च को इस SUV को पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने क्रेटा N-लाइन के लिए आधिकारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक डीलरशिप और ऑनलाइन के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी के बाद हुंडई दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले कुछ महीनों में, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरे स्थान के लिए इस कोरियाई कंपनी को लगातार चुनौती दे रही है।

ऐसे में बिक्री बढ़ाने के लिए हुंडई बाजार में नया स्पोर्टियर मॉडल Creta N-Line लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हुंडई क्रेटा N-लाइन का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक दिखाई गई है। यह क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें नई ग्रिल, फ्रंट और रियर में नया आकर्षक बंपर, 18-इंच के अलॅाय व्हील्स मिल सकते हैं। एसयूवी ब्लैक फिनिश वाली छत के साथ थंडर ब्लू पेंट स्कीम में आती है।

Hyundai भारतीय बाजार में i20 और Venue के N लाइन मॉडल बेच रही है। क्रेटा एन लाइन मॉडल भी इस लाइनअप में शामिल होने जा रही है। इसमें आगे और पीछे लाल ब्रेक कैलिपर, रेड साइड सिल, रेड इन्सर्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट और ड्यूल एक्जॅास्ट पाइप मिलता है। लेटेस्ट कार के केबिन में ड्यूल-टोन ग्रे-ब्लैक फिनिश के ऑल-ब्लैक फिनिश मिलेगा। एक्सटीरियर से मेल खाने के लिए इंटीरियर में एक्सक्लूसिव एन लाइन टच और कंट्रास्ट फिनिश भी प्रदान की गई है। इसमें लेवल 2 ADAS और छह एयरबैग सहित 42 मानक सुरक्षा सुविधाएँ मिलती हैं।

नई कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलेगी। नई Creta N-Line एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत स्टैंडर्ड क्रेटा से थोड़ी ज्यादा होगी। 2024 क्रेटा बिक्री शुरू होने के एक महीने के भीतर पांच लाख से अधिक बुकिंग के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement