ग्रीन का शतक, आस्ट्रेलिया के पहले दिन नौ विकेट पर 279 रन

img

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड), गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024। आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन लगातार विकेट गंवाने के बावजूद कैमरन ग्रीन (नाबाद 103 रन) की शतकीय पारी से स्टंप तक नौ विकेट गंवाकर 279 रन बना लिये। न्यूजीलैंड ने ठंडे और बादलों भरे मौसम में सुबह टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बीती रात हुई बारिश से पिच पर नमी थी। लेकिन जैसे ही धूप निकली, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। लंच से 10 मिनट पहले न्यूजीलैंड ने स्टीव स्मिथ (31) का एकमात्र विकेट झटका था। लेकिन लंच के बाद मार्नस लाबुशेन (01), उस्मान ख्वाजा (33) और ट्रेविस हेड (01) पवेलियन पहुंच गये। इससे आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 89 रन हो गया। मिशेल मार्श (40) और ग्रीन ने फिर पांचवें विकेट के लिए 67 रन की भागीदारी निभाकर पारी को संभाला।

मार्श 39 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर मैट हैनरी का शिकार हुए। ग्रीन ने इसके बाद डटकर खेलते हुए न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 154 गेंद में दिन के अंतिम ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया जिसमें 16 चौके जड़े थे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लंच के बाद ‘वैरिएशन’ का अच्छी तरह इस्तेमाल किया जिससे उन्हें जल्दी जल्दी विकेट मिले। न्यूजीलैंड के लिए हैनरी ने 43 रन देकर चार विकेट हासिल किये। विलियम ओरोरके और स्कॉट कुगेलेजिन ने दो दो विकेट प्राप्त किये। रचिन रविंद्र को चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट मिला। ग्रीन के साथ जोश हेजलवुड क्रीज पर थे जिन्होंने खाता नहीं खोला था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement