नई Kawasaki Z900 भारत में लॉन्च

img

भारतीय बाजार की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी लगातार नई बाइक्स लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में जापानी कंपनी ने Kawasaki ने अपनी अपडेटेड Z900 को पेश कर दिया है। शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस इस बाइक को कंपनी ने 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। 2023 मॉडल की तुलना में इस बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। 2024 Kawasaki Z900 पावरट्रेन: नई कावासाकी Z900 में आपको लिक्विड-कूल्ड, 948cc, इनलाइन-चार सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 9,500rpm पर 125hp का पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नई बाइक को एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। वहीं इसके सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो यूएसडी फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर यूनिट मिलता है। ब्रेकिंग के मोर्चे पर बात करें तो नई बाइक के फ्रंट में ट्विन 300 मिमी डिस्क कंट्रोल है, जबकि रियर में एक सिंगल 250 मिमी डिस्क यूनिट मिलता है। हालांकि इसमें बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर की कमी महसूस होती है।

नई कावासाकी Z900 में एक रंगीन टीएफटी डैशबोर्ड मिलता है। इस टीएफटी डैश को 'राइडोलॉजी' ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है और इसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन और नेविगेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स सूट में दो पावर मोड, तीन राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल के तीन स्तर और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है। 2024 Kawasaki Z900 की कीमत की बात करें तो इसे 9.29 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

मुंबई में कावासाकी की ऑन-रोड कीमत 12.72 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Triumph Street Triple R जैसी बाइक्स से है। हालांकि अपने साधारण फीचर सेट और थोड़ी अधिक ऑन-रोड कीमत के बावजूद, कावासाकी Z900 का शक्तिशाली इंजन इसे एक अच्छा विकल्प बनाता है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में Kawasaki Ninja 500 बाइक को 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। निंजा 500 बाइक का इंजन कावासाकी निंजा 400 से ज्यादा पावरफुल है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement