ये घरेलू उपाय पेट की समस्याओं से दिलाएंगे निजात, जल्द मिलेगा आराम
आज के वक्त में पेट से संबंधित दिक्कते काफी बढ़ने लगी हैं. लाइफस्टाइल में बदलाव और गलत खाने-पिने की आदतों की वजह से पेट से संबंधित दिक्कते आम बात हो गई हैं. कब्ज, पेट दर्द और गैस जैसी दिक्कतें से कई लोग परेशान रहते हैं. आज हम आपको इन्ही दिक्कतों से जुड़े कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आपको राहत मिलेगी. आइए जानते हैं कब्ज, पेट दर्द और गैस की दिक्कतें को दूर करने के घरेलू उपाय के बारें में...
लौंग
लौंग एंटी-माइक्रोबियल की मात्रा से भरपूर होता है. लौंग का उपयोग करने से पेट की दिक्कतों में राहत मिलती है. लौंग का उपयोग पेट के लिए काफी लाभदायक होता है. अगर आपको पेट में इंफेक्शन है या पाचन से संबंधित कोई दिक्कत है तो आपको लौंग का उपयोग करना चाहिए. लौंग के सेवन से पाचन तंत्र स्ट्रांग होता है.
केला
केला हेल्थ के लिए लाभदायक होता है. अगर आपको पेट से संबंधित दिक्कतें होती हैं तो आपको केले का उपयोग करना चाहिए. केले का उपयोग करने से पेट दर्द, कब्ज और गैस की दिक्कतें नहीं होती है. वहीं, लूज मोशन में केले का उपयोग करना बहुत लाभदायक होता है. अगर आपके पेट में किसी प्रकार का इंफेक्शन हो गया है तो केले का उपयोग करें. केले के सेवन से पेट के इंफेक्शन को दूर किया जा सकता है.
अदरक
अदरक में कई ओषधीय गुण मिलते है. जो की सेहत के लिए काफी लाभदायक होते है. पेट से संबंधित दिक्कतों के लिए अदरक बहुत अधिक लाभदायक होता है. एक टुकड़ा अदरक, थोड़ी सी काली मिर्च और एक चुटकी हींग का पीसकर खाने से पेट से संबंधित दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
Similar Post
-
जानिए तमिलनाडु के मन मोहने वाले यह प्रसिद्ध स्थान
तमिलनाडु, भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक राज्य, अपनी समृद्ध सांस् ...
-
घूमने का है मन तो ये है कुछ खास स्थान
भारत, धर्म और अध्यात्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। यहाँ विभिन्न ...
-
दिल्ली में घूमने के लिए ये है खास स्थान
बारिश का मौसम न सिर्फ वातावरण में बदलाव लाता है, बल्कि चारों ओर एक नय ...