Kawasaki ने लॉन्च की जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक

img

भारतीय बाजार की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी लगातार नई बाइक्स लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में जापानी कंपनी ने Ninja 500 बाइक लॉन्च की है। बता दें कि निंजा लाइन-अप में 300 और 400 बाइक पहले से ही उपलब्ध हैं। नई Kawasaki Ninja 500 बाइक को 5.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। निंजा 500 बाइक का इंजन कावासाकी निंजा 400 से ज्यादा पावरफुल है।

नई कावासाकी निंजा 500 बाइक में आपको एक लिक्विड-कूल्ड, 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 9,000rpm पर 45 bhp का पावर और 6,000rpm पर 42.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है। एलिमिनेटर 500 क्रूजर और इनोवेटिव निंजा 7 हाइब्रिड बाइक में भी इसी इंजन का प्रयोग किया गया है। नई कावासाकी निंजा 500 का वजन 171 किलोग्राम है, जो निंजा 400 बाइक से भारी है।

जबकि अप्रिलिया आरएस 457 और केटीएम आरसी 390 से कम हैं। नई Kawasaki Ninja 500 की सीट की ऊंचाई 785 मिमी है जो सवारों के लिए आरामदायक है। इसके अलावा, कावासाकी निंजा 500 बाइक में डुअल-चैनल ABS की सुविधा दी गई है। नई कावासाकी निंजा 500 बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑल-ब्लैक फिनिश के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर मानक मॉडल के रूप में आती है। टॉप-स्पेक एसई वेरिएंट में कीलेस इग्निशन की सुविधा भी मिलती है।

कावासाकी निंजा 500 में बड़ी विंडशील्ड, यूएसबी-सी आउटलेट, टैंक बैग, टैंक पैड, घुटने के पैड, रेडिएटर स्क्रीन, फ्रेम स्लाइडर्स, पिलियन सीट कवर, व्हील रिम टैब, हेलमेट लॉक और यू-डॉक जैसी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। नई एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट के साथ बाइक का लुक काफी आकर्षक है। भारतीय बाजार में कावासाकी निंजा 500 बाइक मॉडल यामाहा आर3, अप्रिलिया आरएस 457 और केटीएम आरसी 390 बाइक को कड़ी टक्कर देगी।

बता दें कि कावासाकी डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है। इस महीने के अंत तक बाइक की डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, हाल ही में कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड कावासाकी Z900 बाइक पेश की है। इस नई कावासाकी Z900 बाइक की कीमत 9.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। नई कावासाकी Z900 बाइक की कीमत अपनी पिछली बाइक से 9,000 रुपये ज्यादा है। नई कावासाकी Z900 में पहले के समान 948cc, इनलाइन-चार सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement