आज एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, आरती से करें संपन्न
हिन्दू धर्म में प्रत्येक वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी मनाई जाती है। इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-उपासना का विधान है। पंचांग के मुताबिक, इस बार 20 फरवरी को जया एकादशी मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि जया एकादशी के दिन विष्णुजी की विधिवत पूजा करने तथा व्रत रखने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है तथा जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है। जया एकादशी के दिन सुख-समृद्धि के लिए कई विशेष उपाय भी किए जाते हैं।
पूजा सामग्री लिस्ट:
जया एकादशी की पूजा के लिए विष्णुजी की प्रतिमा, फल, फूल, सुपारी, लौंग, पंचामृत,तुलसी दल, चंदन, मिठाई, अक्षत, दीपक, धूप सहित सभी पूजन सामग्री एकत्रित कर लें।
जया एकादशी की पूजाविधि :
एकादशी के दिन प्रातः जल्दी उठें।
घर के मंदिर की सफाई करें।
विष्णुजी का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लें।
अब मंदिर में एक साफ चौकी पर विष्णुजी की प्रतिमा स्थापित करें।
उन्हें फल, फूल, धूप-दीप और नेवैद्य अर्पित करें।
इसके बाद विष्णुजी के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
विष्णुजी के बीज मंत्रों का जाप करें।
इसके बाद पंचामृत में तुलसी की पत्ती डालकर भोग लगाएं।
अंत में सभी देव-देवताओं के साथ विष्णुजी की आरती उतारें।
दिनभर फलाहार व्रत रखें। अगले दिन पारण के शुभ मुहूर्त में भोजन ग्रहण करें।
विष्णुजी की आरती :
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...