mXmoto ने लॉन्च की नई क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक

img

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी mXmoto ने अब बाजार में अपनी नई क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MXmoto M16 को पेश किया है. जबरदस्त लुक एवं बेहतरीन बैटरी पैक से सजी इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस बाइक के साथ 8 वर्ष या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेट्रिक मोटर एवं कंट्रोलर पर 3 वर्ष की वारंटी सम्मिलित है.

इसमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ LED लाइटिंग एवं सिंगल पीस सीट मिलती है. M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इस मोटरसाइकिल को एक बेहतर क्रूजर बनाने में पूरी मदद करते हैं. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है तथा इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में सिर्फ 1.6 यूनिट बिजली खपत करती है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 3 घंटे का वक़्त लगता है. 

दिल्ली शहर में 201 - 400 यूनिट के बीच बीजली उपभोग करने पर लगभग 4.5 रुपये प्रति-यूनिट का खर्च आता है. अगर आप दिल्ली में और औसतन प्रति यूनिट 5 रुपये का खर्च माना जाए तो (1.6X5= 8 रुपये) का खर्च होगा एवं आप सिंगल चार्ज में 160-220 किलोमीटर तक कर सफर कर सकेंगे. mXmoto M16 में कंपनी ने 17 इंच का व्हील दिया है, इसके अतिरिक्त कंपनी ने इसमें एड्जेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर भी दिया है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी सुविधा दी गई है. इसके अतिरिक्त क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवं साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स प्राप्त होते हैं.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement