भारत में लॉन्च हुई Kinetic E-Luna
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक लूना को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड को X1 और X2, दो वेरिएंट में पेश किया गया है। बता दें कि Kinetic E-Luna X1 की कीमत 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है, तो वहीं X2 की कीमत 74,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे आप कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black शामिल है। इस आइकॉनिक मोपेड के इलेक्ट्रिक अवतार के डिजाइन की बात करें तो यह पूराने लूना के अपडेटेड वर्जन की तरह दिखती है। हालांकि यह पहले की तरह की काफी मजबूत भी है। इसमें एक गोल हैलोजन हेडलाइट दी गई है। यह एक चौकोर नैकेल के अंदर स्थित है और इसमें हैलोजन इंटीकेटर मिलते हैं। बता दें कि इसमें पुराने मॅाडल की तरह पैडल देखने को नहीं मिलेंगे।
Kinetic E-Luna के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2kWh बैटरी पैक के साथ 1.2kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 110 km तक होगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इस इलेक्ट्रिक वाहन के साथ एक पोर्टेबल चार्जर की सुविधा भी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें दोनों सिरों पर कॉम्बी ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोपेड का कुल वजन 96 किलो है। ई-लूना की लंबाई 1.985 m, चौड़ाई 0.735 m, ऊंचाई 1.036 m और व्हीलबेस 1335 mm है। इसकी सीट की हाइट 760 mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170 mm है। इसमें 16 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गए हैं।
इसके अलावा सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक यूनिट दिया गया है। आप इसे 500 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। वहीं ई-लूना इलेक्ट्रिक मोपेड के फीचर्स की बात करें तो इसमें काइनेटिक ग्रीन कनेक्ट ऐप के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो इसके प्रदर्शन को ट्रैक करने की अनुमति देगा। साथ ही इसमें साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बैग हुक, डिटैचेबल रियर सीट और फ्रंट लेग गार्ड की सुविधा भी दी गई है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...