बनाएं ''पंच मेवा पाग''
सामग्री-
- चीनी- 1 किलो
- मखाना- 100 ग्राम
- मूंगफली- 200 ग्राम
- किशमिश- 100 ग्राम
- बादाम- 50 ग्राम
- खसखस- 25 ग्राम
- सूखा नारियल- 200 ग्राम
- काजू-200 ग्राम
- इलायची पाउडर- 200 ग्राम
- घी- 2 चम्मच
पंच मेवा पाग बनाने की विधि- पंच मेवा पाग बनाने के लिए सबसे पहले अलग-अलग तरह के मेवों को घी में अलग अलग भून लें।इसके लिए सबसे पहले बादाम और काजू को घी में हल्का भून लें। फिर इन्हें अलग बर्तन में निकाल कर एक तरफ रख दें। उसी घी में खरबूजे के बीज भूनें। खरबूजे के बीज फूटते हैं इसलिए इसे भूनते समय सावधानी बरतें। फिर मखाना डालकर 3-4 मिनट तक भूनें। इसके बाद नट्स को पूरी तरह से ठंडा कर लें। भुने हुए मेवों को अलग से दरदरा पीस लें, आप चाहे तो इन्हे पीसने के लिए मिक्सी का उपयोग कर सकते हैं। 2 तार की चाशनी बना लें और उसमें मेवों का मिश्रण एक साथ मिला दें। पाग को ग्रीस की हुई प्लेट या डिश में सेट करते हुए टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें।