कम बजट में जाना चाहते हैं घूमने तो पढ़ लें यह टिप्स
सफर के दौरान अगर कम बजट में ट्रिप पूरी हो जाए, तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है! आज के समय में ज्यादातर लोग सफर (Travelling tips) के दौरान कम खर्चे करने की कोशिशों में जुटे रहते हैं, हालाँकि ऐसा होता नहीं है और कई बार खर्चा बजट से ऊपर चला जाता है। इस वजह से सफर का मजा कभी-कभी थोड़ा किरकिरा भी हो जाता है। हालांकि, कुछ आसान टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप ट्रिप का मजा दोगुना कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
नए होटल को सर्च करें- कहीं पर भी ट्रिप पर जाने से पहले नए होटल को सर्च करें। इसके लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं। हालाँकि जो लो ऑनलाइन फ्रेंडली नहीं हैं, वहां लोकेशन पर जाकर ऐसे होटल्स का पता कर सकते हैं, जो कुछ ही समय पहले नए बने हो।
पहले ही सिलेक्ट कर लें होटल- आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यानी ऐप मौजूद हैं, जो आपको बेस्ट होटल सजेस्ट कर सकते हैं। ऐसे में इन पर की जाने वाली रेटिंग्स होटल सिलेक्ट करने में आपकी मदद कर सकती हैं। इसी के साथ ही आप यहां पर होटल्स में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ले सकते हैं।
एयर टिकट और होटल बुकिंग- अगर आप हवाई यात्रा के जरिए ट्रिप पर जा रहे हैं, तो साथ में ही होटल की बुकिंग कर लें। जी हाँ क्योंकि इससे आपको कई बेनेफिट्स मिल सकते हैं और सुविधाएं भी ज्यादा मिलती हैं। इसके अलावा कुछ वेबसाइट्स एयर टिकट के साथ होटल बुकिंग के दौरान बेस्ट डील्स देती हैं।
ऑफ सीजन में करें बुकिंग- अगर आप कम बजट में ट्रिप करना चाहते हैं, तो होटल के लिए कम से कम खर्चा करें। जी दरअसल बजट की ट्रिप के लिए ऑफ सीजन में ट्रैवल करना बेस्ट रहता है और कम खर्च के लिए ऑफ सीजन में ही होटल की बुकिंग करें, क्योंकि इस दौरान होटल वाले ज्यादा सुविधाएं देते हैं और इसके लिए वे पैसे भी कम चार्ज करते हैं।
Similar Post
-
मध्यप्रदेश के दिल, ग्वालियर की एक यात्रा
ग्वालियर, जो मध्य प्रदेश के केंद्र में स्थित है, एक ऐसा शहर है जो अपन ...
-
सफर के दौरान होती है घबराहट, तो ऐसे करें मैनेज
घूमना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। दोस्तों या परिवार के साथ यात् ...
-
विश्व के मन लुभावने व राजसी प्रकृति वाले शीर्ष 10 झरने
झरने प्रकृति की सबसे विस्मयकारी रचनाओं में से कुछ हैं, जो अपनी विशा ...