नए अवतार में आयी 2024 Bajaj Pulsar N160 और N150
Bajaj Auto भारतीय बाजार की लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। खासतौर पर कंपनी के Pulsar Series ने ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। कंपनी लगातार अपनी मोटरसाइकिलों की रेंज को अपडेट कर रही है। इसी कड़ी में Bajaj Auto ने अब Pulsar N160 और N150 के अपडेटेड वर्जन को लॅान्च कर दिया है। 160 सीसी इंजन के साथ यह एक पावरफुल नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है। कंपनी ने 2024 Pulsar N160 को 1,30,560 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर पेश किया है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन, Black, Red और Blue मिलते हैं। वहीं Pulsar N150 को 1,17,677 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर उतारा गया है। इसमें दो कलर ऑप्शन, ब्लैक और व्हाइट शेड मिलते हैं। नई पल्सर की डिजाइन की बात करें तो यह कुछ-कुछ Pulsar N250 के जैसी ही दिखती है। इसमें आपको एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, आई-ब्रो जैसी स्लीक और फास्ट एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं।
नई Pulsar N160 और N150 में सबसे बड़ा बदलाव इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। नई बाइक में आपको एक LCD डिस्पले मिलता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा से लैस है। इसमें आपको कई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। अपडेटेड बजाज पल्सर N160 और N150 में मिलने वाले LCD कंसोल में आपको कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल इंडिकेटर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में नीचे एक वार्निंग मैसेज सेक्शन भी है, जो माइलेज एरर मैसेज और कम ईंधन अलर्ट जैसी जानकारी दिखाएगा।
2024 Pulsar N160 में आपको164.82cc, एयर-/ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16PS की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। वही ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर, पल्सर N150 में आपको 149.68cc का इंजन मिलता है जो 14.3 bhp का पावर और 13.5 Nm टॅार्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...