गुजरात विधानसभा सत्र: दो फरवरी को पेश किया जाएगा बजट
अहमदाबाद, गुरुवार, 01 फ़रवरी 2024। गुजरात विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार को शुरू होगा और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट शुक्रवार को पेश किया जाएगा। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट अगले वर्ष के लिए राज्य सरकार के दृष्टिकोण और अगले 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि वह महंगाई, बेरोजगारी और हाल में वडोदरा की एक झील में नौका पलटने की घटना सहित कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को घेरेगी। नौका पलटने की घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।
बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आचार्य देवव्रत के अभिभाषण से होगी। विधायी और संसदीय कार्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बुधवार को गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले दिन राज्यपाल सदन में अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की पिछले वर्ष की उपलब्धियां बताएंगे।’’ अगले दिन (दो फरवरी) वित्त मंत्री कनुभाई देसाई बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि बजट अगले वर्ष के लिए राज्य सरकार के दृष्टिकोण और अगले 25 वर्षों की रूपरेखा को प्रदर्शित करेगा। पटेल सरकार के प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में एक प्रस्ताव पांच फरवरी को लाया जाएगा।’’
बजट सत्र 29 फरवरी को समाप्त होगा। अधिकारियों के अनुसार ‘गुजरात किरायेदारी और कृषि भूमि कानून’ में संशोधन के प्रस्ताव संबंधी एक विधेयक को विधानसभा सचिवालय ने चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि कुछ और विधेयकों को बाद में मंजूरी दी जाएगी। विपक्षी दल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है। कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रवक्ता मनीष दोशी ने दावा किया, ‘‘भाजपा सरकार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद राज्य में बेरोजगारी अब भी है और जनवरी में आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन’ जैसे आयोजनों से केवल व्यापारियों को फायदा हुआ, हमारे युवाओं को नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस विधायक वडोदरा में नौका पलटने की घटना में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत का मुद्दा भी उठाएंगे।’’
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
