भारत में लॉन्च हुई Mercedes-AMG GLE 53 Facelift Coupe SUV

img

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी AMG GLE 53 कूपे फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। नए अपडेट्स के साथ आयी इस लग्जरी कार की कीमत 1.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Mercedes-AMG GLE 53 Coupe Facelift को कुछ काॅस्मैटिक अपडेट के साथ उतारा गया है। बता दें कि इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई GLE 53 का लुक काफी स्पोर्टियर है। डिजाइन की बात करें तो Mercedes-AMG GLE 53 Coupe Facelift में वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ पैनामेरिकाना ग्रिल को बरकरार रखा गया है। हालांकि, हेडलाइट्स को बदल दिया गया है। इसके अलावा बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। लेटेस्ट कार के साइड में नए 22 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जबकि रियर में नए टेल लैंप दिए गए हैं। इसके अलावा कार में ग्रिल के पास नया एएमजी लोगो लगाया गया है।

वहीं कार के इंटीरियर की बात करें तो नए AMG GLE 53 फेसलिफ्ट के केबिन में AMG स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें टच सेंसिटिव बटन हैं. स्टीयरिंग व्हील में एग्जॉस्ट और डायनेमिक सेटिंग्स को एडजस्ट करने के लिए एक शॉर्टकट बटन दिया गया है। AMG GLE 53 Coupe Facelift में आपको इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलती है। बता दें कि यह एक अपडेटेड MBUX सॉफ्टवेयर से लैस है। इसके अलावा कार में आपको वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो फंक्शन भी मिलता है।

साथ ही इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा कार में कूल्ड/हॉट सीटें, क्रोम एयर वेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 9 एयरबैग, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स एंकर पॉइंट जैस कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी जबरदस्त है।पावरट्रेन की बात करें तो नई मर्सिडीज-AMG GLE 53 में 3-लीटर, इनलाइन-6, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 435ps और 560Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से जोड़ा गया है, जो आउटपुट को 22ps और 200Nm तक बढ़ाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement