एफआईएच हॉकी5 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारा भारत

img

मस्कट, मंगलवार, 30 जनवरी 2024। मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड ने 7 . 4 से हरा दिया । राहील ( पहला, सातवां और 25वां मिनट ) के अलावा मनदीप मोर ( 11वां मिनट ) ने भारत के लिये गोल दागे । नीदरलैंड के लिये सैंडर डे विज्न ( चौथा और 15वां ) और अलेक्जेंडर शॉप ( 10वां और 26वां) ने दो गाल किये जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां ), जैमी वान आर्ट ( 13वां ) और पेपिन रेयेंगा (20वां ) ने एक एक गोल किया । मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिये राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागा ।

इसके बाद नीदरलैंड को सैंडर ने बराबरी दिलाई । भारत ने जवाबी हमले तेज किये और सातवें मिनट में राहील ने दूसरा गोल दाग दिया । इसे शॉप ने दसवें मिनट में उतारा । मनदीप ने अगले मिनट भारत को फिर बढत दिलाई । नीदरलैंड ने तेजी से मिले बोलना जारी रखा जिसमें मिडेनडोर्प और वान आर्ट ने गोल दाग दिये । हाफटाइम से ठीक पहले सैंडर ने दूसरा गोल करके नीदरलैंड को अच्छी बढत दिला दी । दूसरे हाफ में रेयेंगा और शॉप ने बढत में इजाफा किया । राहील ने 25वें मिनट में हैट्रिक पूरी की लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके । अब भारत का सामना पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में कीनिया से होगा ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement