आज करें भगवान गणेश के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

img

आज संकष्टी चतुर्थी है. माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्ठी चतुर्थी कहा जाता है. इस तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी बोला जाता है. इस दिन प्रभु श्री गणेश की और चन्द्र देव की उपासना करने का विधान है. जो कोई भी इस दिन श्री गणपति की उपासना करता है उसके जीवन के संकट टल जाते हैं. साथ ही संतान की प्राप्ति होती है तथा संतान सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर होती हैं. इस बार सकट चौथ तिथि 29 जनवरी को प्रातः 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी तथा 30 जनवरी को प्रातः 08 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा. संकष्ठी चतुर्थी 29 जनवरी को मनाई जाएगी.

संकष्ठी चतुर्थी पर कैसे पाएं विशेष लाभ?
इस दिन प्रभु श्री गणेश की उपासना से हर प्रकार के संकट का नाश होता है. संतान प्राप्ति और संतान सम्बन्धी परेशानियों का निवारण होता है. अपयश और बदनामी के योग कट जाते हैं. हर प्रकार के कार्यों की बाधा दूर होती है. धन तथा कर्ज सम्बन्धी परेशानियों में सुधार होता है.

भगवान गणेश के चमत्कारी मंत्र:-

1. ॐ गं गणपतये नमः

2. गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:। 
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक :।। 
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:। 
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।

3. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। 
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

4. त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। 
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement