Royal Enfield ने अपनी इस धांसू बाइक के 2 नए वेरिएंट किए लॉन्च
क्लासिकल बाइक्स बनाने वाली ब्रांड रॉयल एनफील्ड ने हाल ही कई मॉडल लॉन्च किए हैं। हालांकि इन सब के बावजूद भी कंपनी की Bullet दशकों से आइकन बनी हुई है। अब रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 मॉडल में एक और खास अपडेट लेकर आई है। दरअसल रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट 350 को 2 नए पेंट स्कीम में लॉन्च किया है। यह बाइक अब मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड रंग विकल्प में भी उपलब्ध होगी।
बता दें कि अगस्त 2023 में लॉन्च हुई, नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 तेजी से अपने सेगमेंट में अग्रणी बन गई है। अब कंपनी ने बुलेट के नए वेरिएंट को 1.79 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि इस बाइक में पहले से 5 अन्य रंग विकल्प- मिलिट्री रेड, मिलिट्री ब्लैक, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड भी मिलते हैं। बता दें कि नई पेंट स्कीम के साथ, बुलेट सिल्वर पिनस्ट्रिप्स को हाथ से पेंट किया गया है।
इस कॉस्मेटिक अपडेट के साथ रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का लुक और आकर्षक दिख रहा है। हालांकि इसके अलावा मोटरसाइकिल में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड ब्लैक बुलेट 350 तीन वेरिएंट्स - मिलिट्री, स्टैंडर्ड और गोल्ड में उपलब्ध है। इस क्लासिक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये तक है। बुलेट 350 को भी जे-प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है। इसमें सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार हैलोजन हेडलैंप मिलता है। बाइक के फ्यूल टैंक पर मेटल से बना बुलेट 350 बैज दिया गया है। इसके अलावा एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट सभी वेरिएंट में दिए गए हैं।
बाइक में साइड टूल बॉक्स कवर को बरकरार रखा गया है जिसमें मैटेलिक फेंडर और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक मिलता है।बुलेट 350 उसी 349cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो एनफील्ड के क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटियर 350 में पाया जाता है। 20 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके अलावा प्राइमरी बैलेंसर शाफ्ट मोटरसाइकिल के कंपन को कम करता है। इस बाइक में आपको एक एग्जॉस्ट नोट भी मिलता है। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक यूनिट मिलता है। अवशोषक द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...