माघ के महीने में करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, दूर होगी हर अड़चन
माघ के महीने का संबंध प्रभु श्री कृष्ण से होता है. माघ का महीना पहले माध का महीना था, जो बाद में माघ हो गया. 'माध' शब्द का संबंध श्रीकृष्ण के एक स्वरूप माधव से है, इस माह को बेहद पवित्र माना जाता है. इस महीने में कई सारे धार्मिक पर्व आते हैं, साथ ही प्रकृति भी अनुकूल होने लगती है. इसी महीने में संगम पर कल्पवास भी किया जाता है, जिससे मनुष्य शरीर और आत्मा से नवीन हो जाता है. इस बार माघ का महीना 26 जनवरी यानी से आरम्भ हो रहा है तथा 24 फरवरी को इस महीने का समापन होगा. इस मास में प्रभु श्री विष्णु एवं माता लक्ष्मी की भी पूजा का विधान है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ मास 11 वां महीना होता है. वहीं कुछ मंत्र भी ऐसे बताए गए हैं जिनके जाप से आपके घर से दरिद्रता दूर हो जाती है तथा घर में सुख शांति बनी रहती है।
माघ के महीने में करें इन मंत्रो का जाप
- मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
- मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः।।
- ॐ नमोः नारायणाय।।
- ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय।।
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि,
- तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ।।
माघ मास का उपाय:-
माघ के महीने में रोज प्रातः प्रभु श्री कृष्ण को पीले फूल और पंचामृत चढ़ाएं. 'मधुराष्टक' का पाठ करें. अपनी क्षमता अनुसार प्रतिदिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं.
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...