Mahindra ने लॅान्च की Supro Profit Truck Excel
भारत में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा खासी अहमियत रखती है। कंपनी ने अब नई Supro Profit Excel ट्रक लॅान्च की है। Mahindra ने पहली बार 2015 में सुप्रो लॉन्च किया था। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक इसके 2,00,000 से अधिक यूनिट्स बेची जा चुकी है। सुप्रो एक्सेल को दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिसमें डीजल वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपये (एक्स शोरुम) और सीएनजी वैरिएंट की कीमत 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिनीकांत गोलंगुंटा ने कहा, "यह लॉन्च 2 टन से कम के सेगमेंट में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। यह ट्रक भारत में लास्ट-माइल डिलीवरी कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक होगा।"
नई ट्रक का निर्माण नए सुप्रो प्लेटफॉर्म पर किया गया है। महिंद्रा का दावा है कि नए सुप्रो ट्रक ज्यादा किफायती, पॉवरफुल और पहले से ज्यादा पेलोड क्षमता के साथ पेश किया गया हैं। यह ट्रक पहले से ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है, इससे चालक की बचत भी बढ़ेगी। कंपनी का दावा है कि नई ट्रक के डीजल वेरिएंट का माइलेज 23.61 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। वहीं सीएनजी डुओ का माइलेज 24.88 किमी प्रति किलो और अधिकतम रेंज 500 किमी होगी।
यह कंपनी का डुअल-फ्यूल व्हीकल है। इस व्यावसायिक वाहन को पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही सीधे सीएनजी से भी स्टार्ट किया जा सकता है। सुप्रो एक्सेल के डीजल वेरिएंट की अधिकतम पेलोड क्षमता 900 किलोग्राम तक है, जबकि सीएनजी डुओ की क्षमता 750 किलोग्राम है। नए मॉडल में डेक की लम्बाई भी 8.2 फीट तक बढ़ाया गया है। वहीं सुप्रो एक्सल के लॅान्च पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवपलमेंट के चेयरमैन आर. वेलुसामी, सुप्रो प्रॉफिट ट्रक एक्सेल की तकनीकी क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैष
उन्होंने कहा कि सुप्रो प्लेटफॉर्म पर निर्मित Supro Profit Truck Excel महिंद्रा की बेहतरीन टेक्नोलॅाजी और मजबूत क्षमता का एक बड़ा उदाहरण है। इसमें आधुनिक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मजबूत चेसिस दिया गया है। नई Supro Profit Excel Truck में लगा मजबूत चेसिस इसकी कठोरता को 19% तक बढ़ाता है। सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए इसमें एक नया एंटी-रोल बार सस्पेंशन लगाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि नई सुविधाओं और अधानुिक फीचर्स के साथ आयी नई ट्रक निश्चित रुप से शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करने में सफल होगी। 2-टन से कम सेगमेंट में इसकी पेलोड क्षमता एक नया मानक स्थापित करती है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...