नई Kia Sonet Facelift भारत में हुई लॉन्च

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia मोटर्स ने अपनी सोनेट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2024 Kia Sonet को नए डिजाईन और कई बेहतरीन फीचर-पैक के साथ अपडेट किया गया है। Kia ने इस गाड़ी से पिछले महीने पर्दा उठा दिया था, लेकिन अब कीमत घोषित की गई है। इस SUV को ₹ 8 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस प्राइस के साथ किआ सोनेट का बेस वेरिएंट अपने सेगमेंट में एसयूवी- ब्रेजा और नेक्सन के बेस वेरिएंट से सस्ता है। मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है जबकि नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये है। कोरियाई कंपनी ने इसे 3 ट्रिम्स लाइन और कई वेरिएंट में पेश किया है। इनमें स्मार्टस्ट्रीम G1.2, स्मार्टस्ट्रीम G1.0T-GDi और 1.5L CRDi VGT शामिल है। इसके लिए पहले ही 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट के लुक को नए बंपर, नए हेडलैंप, लैंप सिग्नेचर, नई फॉगलैंप हाउसिंग और नए अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया गया है। लेटेस्ट कार के केबिन में नया स्विचगियर, नया डैशबोर्ड लेआउट, सेल्टोस जैसी स्क्रीन, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री के लिए नए शेड्स मिलते हैं। 2024 Kia Sonet SUV के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव आपको 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर देखने को मिलती है। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले और किआ कनेक्ट सूट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।
वहीं नई Kia Sonet के सेफ्टी फीचर में कई अपडेट दिए गए हैं। इनमें मानक रूप से 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने लेवल-1 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट दिया है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल की तरह 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प दिया है। इसका पेट्रोल इंजन 18.83 किमी/लीटर का माइलेज देगा, जबकि डीजल इंजन का 22.3 किमी/लीटर तक है। वैरिएंट के आधार पर Kia Sonet Facelift की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.69 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई सॉनेट 19 अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है, जिनमें 9.79 लाख रुपये कीमत से शुरू होने वाले 5 डीजल मैनुअल वेरिएंट भी शामिल हैं।


Similar Post
-
टाटा मोटर्स की 2030 तक 35,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, सात नए मॉडल लाने की तैयारी
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अगले चार वित्त वर्षों में 30 उत ...
-
बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार ...
-
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर ...