Samsung Galaxy Tab Active 5 लॉन्च

img

Samsung ने Samsung Galaxy Tab Active 5 टैबलेट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 के दौरान पेश कर दिया है। रग्ड इस्तेमाल के लिए तैयार नया Active टैबलेट कठोर मौसम की स्थिति में इस्तेमाल के लिए बेस्ट है। कंपनी ने सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा कर दिया है, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। यहां हम आपको Galaxy Tab Active 5  के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Samsung Galaxy Tab Active 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • Samsung Galaxy Tab Active 5 में 8 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरा सेटअप के लिए Galaxy Tab Active 5 के रियर में ऑटोफोकस को साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • डाइमेंशन की बात करें तो Samsung Galaxy Tab Active 5 की लंबाई 126.8 मिमी, चौड़ाई 213.9 मिमी, मोटाई 10.1 मिमी और वजन 433 ग्राम है। यह रग्ड डिवाइस MIL-STD-810H स्टैंडर्ड का सपोर्ट करता है। इसमें यूजर्स द्वारा बदली जा सकने वाली बैटरी के साथ तीन फिजिकल बटन हैं। इनबॉक्स सिक्योरिटी कवर के साथ टैबलेट 12 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। इसमें डस्टप्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है। इसमें फ्रंट पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन आता है। इसके अलावा साथ में आने वाला S पेन भी IP68 रेटिंग के साथ आता है।
  • यह टैबलेट Android 12 पर काम करता है। Galaxy Tab Active 5 में Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। Tab Active 5 में 5,050mAh की बैटरी दी गई है। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G, पोगो पिन, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, डॉल्बी एटम्स सपोर्ट और कस्टमाइजेबल एक्टिव की शामिल है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement