अमावस्या के दिन तुलसी को अर्पित करें ये एक चीज, दूर हो जाएगी हर बाधा

जनवरी में पौष अमावस्या पड़ती है। जो इस बार 11 जनवरी की है। पंचांग के मुताबिक, जनवरी अमावस्या तिथि का आरम्भ 10 जनवरी की रात 8 बजकर 10 मिनट से होगा तथा समाप्ति 11 जनवरी की शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगी। उदया तिथि के मुताबिक, पौष अमावस्या 11 जनवरी को मनाई जाएगी। सनातन धर्म में इस अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है. अमावस्या के दिन प्रभु श्री विष्णु, भगवान शिव और सूर्य देव की उपासना की जाती है. कहा जाता हैं अमावस्या के दिन तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करना बड़ा ही शुभ माना जाता है. तो आइए आपको बताते हैं कि उन चीजों के बारे में.
लाल चुनरी:-
अमावस्या के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. कहा जाता हैं कि अमावस्या के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है.
पीला धागा
अमावस्या के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं तथा उसे तुलसी के गमले पर बांध दें. तत्पश्चात, माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.
लाल कलावा
अमावस्या के दिन तुलसी को लाल कलावा अवश्य बांधे, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी तथा श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
कच्चा दूध
इस दिन माता तुलसी पर कच्चा दूध चढ़ाएं. उससे पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं. फिर उनके सामने प्रार्थना करें.


Similar Post
-
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन में करें ये खास उपाय, मिलेगा आशीर्वाद
महादेव को प्रिय श्रावण मास का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है, जिसे ले ...
-
अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना
जम्मू, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरना ...
-
शनिवार को रखा जाएगा कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी व्रत
- जानें तिथि, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
आषाढ़ मास क ...