अमन सेहरावत ने जगरेब ओपन में स्वर्ण जीता

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 11 जनवरी 2024। भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने जगरेब ओपन रैंकिंग सीरिज टूर्नामेंट में चीन के दुनिया के सातवें नंबर के पहलवान वान्हाओ जोउ को 10 . 0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता । सेहरावत ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत दर्ज की । पिछले कुछ समय से विवादों से जूझ रहे भारतीय कुश्ती जगत के लिये यह अच्छी खबर रही । भारतीय दल यहां युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के बैनर में खेल रहा है क्योंकि समय पर चुनाव नहीं कराने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को पिछले साल निलंबित कर दिया गया था ।

13वीं रैंकिंग वाले अमन ने तुर्किये के मुहम्मद कारावुस के खिलाफ 15 . 4 से जीत के साथ आगाज किया । हांगझोउ एशियाई खेलों में 57 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले अमन ने 19वीं रैंकिंग वाले अमेरिका के रिचडर्स जेन राये रोड्स को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 11 . 0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई । अंतिम चार में उन्होंने जॉर्जिया के रॉबर्टी डी को 11 . 0 से मात दी । वहीं फाइनल में जोउ को हराया । एशियाई खेलों में रजत और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले फ्रीस्टाइल पहलवान दीपक पूनिया 86 किलोवर्ग के पदक दौड़ में जगह नहीं बना सके । वह पहले दौर में कजाखस्तान के अजमत दौलतबेकोव से हार गए । रेपेशॉज में उन्होंने एक मुकाबला जीता और एक हार गए ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement