लोहड़ी पर क्यों सुनाई जाती है दुल्ला भट्टी की कहानी?
लोहड़ी का पर्व खुशियों का प्रतीक माना जाता है. लोहड़ी का त्योहार किसानों के नए वर्ष के तौर पर मनाया जाता है. इस बार लोहड़ी 13 जनवरी नहीं बल्कि 14 जनवरी 2023 यानी शनिवार को मनाई जाएगी. यह त्योहार पंजाब एवं हरियाणा में बहुत मशहूर है. लोहड़ी के दिन आग में मूंगफली, तिल, गुड़, गजक एवं रेवड़ी चढ़ाने का रिवाज है. कुछ स्थानों पर लोहड़ी को तिलोड़ी भी कहा जाता है. लोहड़ी का यह विशेष पर्व फसलों को समर्पित किया जाता है. पंजाब में लोहड़ी फसल काटने के चलते मनाया जाता है.
लोहड़ी का महत्व:-
पंजाब में लोहड़ी फसल काटने के चलते मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि फसल काटने से घर में आमदनी बढ़ती है तथा खुशियां आती हैं. लोहड़ी के दिन लोग आग जलाकर उसमें गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक इत्यादि डालते हैं. तत्पश्चात, एक दूसरे के साथ यह सभी चीजें बांटते भी हैं. इस दिन रबी की फसल को आग में समर्पित कर सूर्य देव और अग्नि का आभार प्रकट किया जाता है. आज के दिन किसान फसल की उन्नति की कामना करते हैं.
दुल्ला बट्टी की कहानी:-
लोहड़ी के दिन अलाव जलाकर उसके इर्द-गिर्द डांस किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनी जाती है. लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि मुगल काल में अकबर के वक़्त में दुल्ला भट्टी नाम का एक व्यक्ति पंजाब में रहता था. उस वक़्त कुछ अमीर कारोबारी सामान की जगह शहर की लड़कियों को बेचा करते थे, तब दुल्ला भट्टी ने उन लड़कियों को बचाकर उनकी शादी करवाई थी. कहा जाता हैं तभी से प्रत्येक वर्ष लोहड़ी के पर्व पर दुल्ला भट्टी की याद में उनकी कहानी सुनाने की पंरापरा चली आ रही है.
Similar Post
-
25 या 26 दिसंबर आखिर किस दिन पड़ रही सफला एकादशी
हर माह एकादशी होती है, लेकिन हर माह इस एकादशी का नाम बदल जाता है, इस बा ...
-
भारत के वो मशहूर मंदिर, जहां पर लागू हैं 'ड्रैस कोड'
भारत में अनेक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो न सिर्फ अपनी वास्तुकला ...
-
इस दिन पड़ रही सोमवती अमावस्या, इन चीजों का करें दान
सोमवती अमावस्या हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन कहा जाता ह ...