ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम टी20 श्रृंखला में भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनागी: वेयरहैम

img

नवी मुंबई, गुरुवार, 04 जनवरी 2024। लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने गुरुवार को यहां कहा कि बेहतर स्थिति में होने के दौरान आक्रामक रुख अपनाकर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दबदबा बरकरार रखने में सफल रही है और तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी यही रुख कायम रखेगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कभी द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला नहीं गंवाई है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 31 में से 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं जबकि छह मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीम के बीच एक मैच टाई रहा जबकि एक बेनतीजा समाप्त हुआ। एकमात्र टेस्ट में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार वापसी करते हुए तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीतकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया।

वेयरहैम ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम अपनी बैठक में आक्रामक रुख अपनाने पर काफी बात करते हैं, जब हम मजबूत स्थिति में होते हैं तब। हम इसे बरकरार रखना चाहते हैं और चीजों को हाथ से नहीं निकलने देना चाहते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें दोबारा इस स्थिति में आने का मौका मिलता है तो हम जितना संभव हो उतना आक्रामक रुख अपनाने का प्रयास करते हैं।’’ वेयरहैम ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की लय को टी20 श्रृंखला में बरकरार रखने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत कड़ी टक्कर देता है, अभ्यास का अच्छा मौका मिलता है लेकिन साथ ही हम मुकाबलों को जीतना चाहते हैं। एकदिवसीय श्रृंखला में तीन जीत से लय मिलेगी।’’

वेयरहैम ने कप्तान एलिसा हीली सहित टीम की अन्य साथी खिलाड़ियों की तरह भारत की चुनौती का जिक्र किया और कहा कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम रोमांचक क्रिकेट खेल रही है। वेयरहैम ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट आक्रामकता का खेला है लेकिन किसी दिन कोई भी टीम मैच जीत सकती है। सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के अच्छे प्रर्दान की जरूरत होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से पिछले कुछ मुकाबलों का नतीजा हमारे पक्ष में रहा है। जब भी हम विश्व कप में भारत के खिलाफ उतरे हैं तो हम पर काफी दबाव पड़ा है।’’ महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र में गुजरात जाइंट्स के लिए खेलने वाली वेयरहैम अगले सत्र में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा होंगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement