सर्बिया युनाइटेड कप के क्वार्टर फाइनल में
पर्थ, मंगलवार, 02 जनवरी 2024। नोवाक जोकोविच ने कलाई के दर्द से उबरते हुए चेक गणराज्य के जिरि लेहेका को 6 . 1, 6 . 7, 6 . 1 से हराया जिसकी मदद से सर्बिया ने युनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को कलाई के दर्द के कारण मेडिकल सहायता लेनी पड़ी । इससे पहले विम्बलडन चैम्पियन मारकेटा वोंड्रोसोवा ने ओल्गा दानिलोविच को 6 . 1, 3 . 6, 6 . 3 से हराकर चेक टीम को बढत दिलाई थी । सर्बिया ने दूसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में अगले दौर में जगह बनाई । अन्य मुकाबलों में चिली ने यूनान को 2 . 1 से हराया । अब यूनान को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये कनाडा को हराना होगा । वहीं गत चैम्पियन अमेरिका को 2 . 1 से हराकर मेजबान आस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया । मैथ्यू एबडेन और स्टोर्म हंटर ने मिश्रित युगल में जेसिका पेगुला और राजीव राम को 6 . 3, 6 . 1 से हराया । आस्ट्रेलिया 18 देशों के मिश्रित टीम टूर्नामेंट में ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा ।
इससे पहले एलेक्स डि मिनौर ने टेलर फ्रिट्ज को 6 . 4, 6 . 2 से हराकर आस्ट्रेलिया को 1 . 0 से बढत दिला दी थी । लेकिन पेगुला ने एला टोमजानोविच को 7 . 6, 6 . 3 से मात देकर बराबरी दिलाई । एक अन्य मैच में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीते जिसके दम पर पोलैंड ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । वहीं फ्रांस ने जर्मनी को 2 . 1 से मात दी । स्वियातेक ने स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो को मात दी । वहीं अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना ने हुबर्ट हुरकाज को 3 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हराकर स्पेन को बराबरी दिलाई । इसके बाद मिश्रित युगल में स्वियातेक और हुरकाज ने 6 . 0, 6 . 0 से जीत दर्ज की ।
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...