13 या 14... कब है लोहड़ी? यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

img

लोहड़ी का पर्व खुशियों का प्रतीक माना जाता है. लोहड़ी का त्योहार किसानों के नए वर्ष के तौर पर मनाया जाता है. इस बार लोहड़ी 13 जनवरी नहीं बल्कि 14 जनवरी 2023 यानी शनिवार को मनाई जाएगी. यह त्योहार पंजाब एवं हरियाणा में बहुत मशहूर है. लोहड़ी के दिन आग में मूंगफली, तिल, गुड़, गजक एवं रेवड़ी चढ़ाने का रिवाज है. कुछ स्थानों पर लोहड़ी को तिलोड़ी भी कहा जाता है. लोहड़ी का यह विशेष पर्व फसलों को समर्पित किया जाता है. पंजाब में लोहड़ी फसल काटने के चलते मनाया जाता है. 

लोहड़ी शुभ मुहूर्त:-

  • हिंदू पंचांग के मुताबिक, लोहड़ी 14 जनवरी 2023 यानी शनिवार को मनाई जाएगी. लोहड़ी पूजा के लिए रात 08 बजकर 57 मिनट का समय शुभ रहेगा. 

लोहड़ी पूजन विधि:-

  • इस दिन शुभ मुहुर्त में साफ-सुथरे खुले स्थान पर लकड़ी एवं सूखे उपलों का ढेर लगाकर आग जलाएं. अर्ध्‍य देने के पश्चात् उसमें रेवड़ी, सूखे मेवे, मूंगफली, गजक चढ़ाएं. इस पवित्र अग्नि की 7 परिक्रमा करें. परिक्रमा करते हुए भी इसमें रेवड़ी, मूंगफली, तिल आदि चढ़ाएं. परिक्रमा पूरी करने के बाद बड़ों का आर्शीवाद लें.
  • इस दिन बच्चे उत्सव के चलते बच्चे घर-घर जाकर लोक गीत गाते हैं तथा लोगों द्वारा उन्हें मिष्ठान और पैसे भी दिए जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि बच्चों को खाली हाथ लौटाना सही नहीं माना जाता है, इसलिए उन्हें इस दिन चीनी, गजक, गुड़, मूंगफली एवं मक्का आदि भी दिया जाता है, जिसे लोहड़ी कहा जाता है.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like