इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप Creatara ने पेश किए दो शानदार ईवी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता दिग्गज इस सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं। इस कड़ी में एक और नया नाम ईवी स्टार्टअप Creatara का जुड़ गया है। बता दें कि आईआईटी दिल्ली के विकास गुप्ता और रिंगलारेई पामेई की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप क्रिएटारा ने आईआईटी दिल्ली के रिसर्च एंड इनोवेशन पार्क में अपने व्हीकल कॉन्सेप्ट VS4 और VM4 को अनवील किया है।
इन दोनों ईवी को अनवील करते हुए कंपनी ने कहा कि ये स्कूटर एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ई-स्कूटर सेफ्टी, कस्टमाइजेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन से लैस है। कंपनी ने कहा कि ये पैकेज अर्बन ट्रेवल को काफी प्रभावित करेगी। इन दोनों की ईवी की रेंज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि स्टार्ट-अप का दावा है कि इसकी रेंज 100 किमी है। इसके अलावाा दोनों ई-स्कूटर महज 3.7 सेकंड से कम समय में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जा सकते है।
कंपनी का यह भी कहना है कि ईवी को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि Creatara की यह दोनों स्कूटर सुरक्षित-स्टार्ट तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आएंगे, जिसके लिए व्हीकल को शुरू करने के लिए न्यूनतम राइडर वेट की आवश्यकता होती है। कंपनी का दावा है कि उसने विभिन्न घरेलू परिदृश्यों के अनुरूप इस स्कूटर को डिजाइन किया है। खासतौर पर भारत की शहरों के अनुकूल बनाने पर जोड़ दिया गया है। इसके सेंसर और जीपीएस ट्रैकिंग सवार की सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Similar Post
-
टाटा मोटर्स की 2030 तक 35,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, सात नए मॉडल लाने की तैयारी
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अगले चार वित्त वर्षों में 30 उत ...
-
बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार ...
-
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर ...