बॉलीवुड स्टार Shahid Kapoor ने अपने कलेक्शन में शामिल की एक और लग्जरी कार

शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। Shahid Kapoor को बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के नाम से भी जाना जाता है। शाहिद को एक्टिंग के साथ-साथ गाड़ियों का भी जबरदस्त शौक है। हाल ही में उन्होंने नई Mercedes-Maybach GLS 600 लग्जरी एसयूवी खरीदी है। शाहिद कपूर के कार खरीदने की जानकारी मर्सिडीज मेबैक इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके दी है।
जिसमें शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 की डिलीवरी ले रहे हैं। मर्सिडीज मेबैक इंडिया ने नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 के साथ मीरा और शाहिद की फोटो पोस्ट करते हुए कार की खासियत भी बताई है। पोस्ट में लिखा है- 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 शाहिद कपूर के गैराज में शामिल हो गई है, ये एक शानदार एडिशन है, जहां S580 में एलिगेंस झलकता है, वहीं GLS 600 में ऑप्यूलेंस झलकता है।' बता दें, शाहिद ने साल 2022 में मर्सिडीज Maybach S580 खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.8 करोड़ के आसपास थी। अब एक और मर्सिडीज एड हो गई है। शाहिद कपूर के अलावा रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और नीतू कपूर के गैराज में भी ये SUV शामिल है।
शाहिद कपूर के गैराज में हाल ही में शामिल हुई इस Mercedes-Maybach GLS 600 की शुरुआती कीमत 3.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 को सिर्फ एक इंजन विकल्प 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो वी8 इंजन, 48वाल्ट का माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। यह इंजन 550 बीएचपी व 730 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें चमकदार वर्टिकल स्लैट्स, मेबैक का साइन, डुअल-टोन पेंट थीम के साथ एक अट्रैक्टिव रेडिएटर ग्रिल मिलता है। इस एसयूवी में 22 इंच के मानक अलॅाय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, मेबैक जीएलएस 600 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शन कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, मेबैक सिबंल के साथ फुट पैडल, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइट और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसी कई फीचर्स मिलती है।


Similar Post
-
टाटा मोटर्स की 2030 तक 35,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, सात नए मॉडल लाने की तैयारी
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने अगले चार वित्त वर्षों में 30 उत ...
-
बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार ...
-
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर ...