आकर्षक डिज़ाइन में भारत में लॉन्च हुई नई Yamaha R3

img

नए साल से पहले लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में बहुप्रतीक्षित Yamaha R3 बाइक लॉन्च कर दी है। इस नई यामाहा R3 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये रखी गई है। Yamaha R3 बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा 300, KTM RC 390 और अप्रिलिया RS 457 से होगा कंपनी Yamaha R3 बाइक को कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए बेचेगी। बता दें कि YZF-R3 पहले भारत में बेचा जाता था, लेकिन एमिशन नॉर्म्स में बदलाव होने के कारण इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था।Yamaha R3 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को डायमंड टाइप ट्यूबलर फ्रेम पर डेवलप किया है।

यामाहा YZF-R3 एक फुल फेयर्ड रेसिंग बाइक है। इसके अलावा डिजाइन के मामले में YZF-R3 काफी हद तक R15 जैसा दिखती है। इसमें लम्बी विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट, फुल फेयरिंग और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें राइडर को डाउन राइडिंग पॉजिशन मिलती है। Yamaha R3 के इंजन की बात करें तो इसमें 321cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 42 hp की पावर और 29.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। मोटरसाइकिल में 14-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Yamaha R3 में ऑल-LED लाइटिंग, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। इस बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए USD फ्रंट अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक सस्पेंशन यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए Yamaha R3 में डुअल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। R3 का वजन 169 kg है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Yamaha R3 अपनी मौजूदा कीमत पर KTM RC 390 से बेहतर बाइक प्रतीत हो रही है।वहीं इस बाइक को अप्रिलिया आरएस 457 के प्रतिद्वंद्वी के रुप में भी देखा जा रहा है। बता दें कि इस बाइक को हाल ही में 4.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है। आप जानते हैं कि यामाहा RX100 बाइक को भारत में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement