चीन के झिंजियांग में भूकंप के तेज झटके
बीजिंग, मंगलवार, 19 दिसंबर 2023। पश्चिमोत्तर चीन के झिंजियांग में मंगलवार को भूकंप को तेज झटके महसूस किए गए हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में किज़िलसु किर्गिज़ के एटक्स शहर में मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार पूर्वाह्न 9:46 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 आंकी गयी। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में 40.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.86 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक काशगर प्रान्त में अटक्स और बाचू काउंटी के कई निवासियों ने एजेंसी को बताया कि उन्हें भूकंप का झटका महसूस हुआ था, लेकिन ज़ोर से नहीं। क्षेत्रीय भूकंप ब्यूरो के अनुसार भूकंप का केंद्र लगभग 1,400 मीटर की ऊंचाई पर एक पहाड़ी क्षेत्र में था, जो शहरी क्षेत्रों से बहुत दूर है। भूकंप के केंद्र स्थल से निकटतम गाँव 38 किमी दूर है। प्रीफेक्चर के अग्निशमन विभाग ने भूकंप के केंद्र वाले क्षेत्र में नौ गाड़ियां आवंटित की हैं और पूर्वाह्न 11:20 बजे तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
Similar Post
-
स्पेसएक्स इसरो के जीसैट-एन2 उपग्रह को प्रक्षेपित करेगा
चेन्नई, रविवार, 17 नवंबर 2024। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ...
-
ब्रिटेन की लेखिका हार्वे ने जीता बुकर पुरस्कार
लंदन, गुरुवार, 14 नवंबर 2024। साहित्य का जाना माना बुकर पुरस्का ...
-
ट्रंप ने मैट गेट्ज़ को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल चुना
वाशिंगटन, गुरुवार, 14 नवंबर 2024। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोना ...