बीएफसी ने मुख्य कोच सिमोन ग्रैसन से नाता तोड़ा

बेंगलुरु, शनिवार, 09 दिसंबर 2023। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के बीच बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को मुख्य कोच सिमोन ग्रैसन और सहायक कोच नील मैकडोनाल्ड से नाता तोड़ने का फैसला किया। नये मुख्य कोच की नियुक्ति तक भारत के पूर्व खिलाड़ी रेनेडी सिंह इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। क्लब ने शुक्रवार को अपने पिछले मैच में मुंबई एफसी के खिलाफ 0-4 की बड़ी हार के बाद कोचिंग स्टाफ के साथ अलगाव का फैसला किया। ग्रैसन की देखरेख में टीम 2022-2023 सत्र में डूरंड कप जीतने के अलावा आईएसएल और सुपर कप की उपविजेता रही थी। मौजूदा सत्र में हालांकि टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बारह टीमों की तालिका में बेंगलुरु एफसी नौवें पायदान पर है। टीम ने अब तब नौ मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। उसके चार मैच ड्रॉ रहे और इतने ही मैचों में का सामना करना पड़ा है।


Similar Post
-
उन्नति ने सिंधू को हराया, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में, प्रणय बाहर
चांग्झू (चीन), गुरुवार, 24 जुलाई 2025। उन्नति हुड्डा ने अपने करिय ...
-
गिल की आक्रामकता नयी नहीं है, उन्होंने लॉर्ड्स में कुछ भी गलत नहीं किया: पटेल
नई दिल्ली, गुरुवार, 24 जुलाई 2025। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के आक ...
-
इंग्लैंड में जीत से महिला विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा: तेंदुलकर
नई दिल्ली, गुरुवार, 24 जुलाई 2025। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलक ...