मनाली पहुंचे अभिनेता अरबाज खान

- अटल टनल के पास करेंगे हिंदी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड स्टार अरबाज खान हिंदी फिल्म की शूटिंग के लिए देश-दुनिया में पर्यटन के लिए विख्यात पर्यटन नगरी मनाली पहुंच गए हैं। मनाली और लाहुल की सुंदर वादियों में अरबाज खान अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए लाहुल और मनाली पर्यटन स्थल में स्थान भी चिन्हित किए हैं। अरबाज खान ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट और स्पा में रुके हैं। अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर और ताज बड़ागढ़ रिसॉर्ट और स्पा के महाप्रबंधक नीलाभ पांडे ने उनका स्वागत किया।
स्थानीय को-ऑर्डिनेटर रजनू और मोहित ने बताया कि एक सप्ताह तक पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड स्टार रुकेंगे और अटल टनल के समीप सिसु और पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला और हामटा में शूटिंग करेंगे। पटना शुक्ला फिल्म का नाम बताया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2023 की पहली बर्फ के बीच बॉलीवुड स्टार अरबाज खान हिंदी फिल्म की शूटिंग करेंगे। हाल ही में अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में हुए पहले हिमपात ने मनाली की ओर बॉलीवुड को अपनी ओर खींचना आरंभ किया है। लाहुल के सिसु और मनाली के हामटा पहुंचकर जहां बालीवुड स्टार अरबाज खान बर्फ का दीदार करेंगे। वहीं बर्फ की परत पर और बर्फ की वादियों में फिल्म के सीन्स का फिल्मांकन करेंगे।


Similar Post
-
सोनू सूद को मिलेगा ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को मानवीय कार्यों के लिए प्रतिष्ठित ह्यू ...
-
सिविल सेवा में जाना चाहती थी निकिता दत्ता
बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता दत्ता सिविल सेवा में जाना चाहती थी। निकि ...
-
भारतीय सेना की बहादुरी पर फिदा करीना, बोलीं, ‘हम आभारी हैं
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आत ...