इन चीजों को पर्स में रखने से कभी खाली नहीं होता, हमेशा रुपया रहता है पास

img

धन की इच्छा हर इंसान को होती हैं जो उसकी जरूरतों को पूरा करती है। इसके लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है। लेकिन कई बार हालात ऐसे बनते हैं कि मेहनत के बावजूद व्यक्ति के पर्स में पैसे नहीं रहते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि सुबह पैसों से भरा पर्स शाम होते-होते खाली हो जाता है। ऐसे में आपको जरूरत है वास्तु से जुड़ी चीजों की जानकारी होने की। जी हां, वास्तु के अनुसार आपके पर्स में ऐसी चीजें रखी जानी चाहिए जो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें ताकि उनके आशीर्वाद से आपको कभी भी धन की कमी का सामना ना करना पड़े। जानकरी न होने की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में लोग अक्सर ऐसी गलतियां करते रहते हैं, जिनकी वजह से उन्हें धन और सुख शांति में कमी का सामना करना पड़ता है। कई बार महीना खत्म होते-होते पर्स और अकाउंट दोनों ही खाली हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार कुछ खास चीजें हैं जिन्हें पर्स में रखने से बरकत होती है। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पर्स में रखने से आपके पास धन हमेशा टिका रहेगा। आइये जानते हैं इनके बारे में—

चांदी का सिक्का रखें
अगर संभव हो सके तो अपने पर्स में एक चांदी का सिक्का रखें। ध्यान रहे, उस सिक्के पर लक्ष्मी-गणेश अंकित हों। यह आपके लिए लाभदायक होगा। लक्ष्मी गणेश शुभ और लाभ के प्रतीक माने जाते हैं जो आपके धन को अपव्यय होने से रोकने में सहायक होंगे।

पर्स को कभी न रखें खाली
पर्स को कभी भी पूरी तरह खाली नहीं होने दें। हमेशा एक रुपए का सिक्का बचाकर रखें। पर्स पूरी तरह से खाली होने पर नकारात्मकता उत्पन्न करता है और बार-बार आपका पर्स पूरी तरह से खाली होता रहता है।

चावल
महालक्ष्मी को चढ़ाएं चावल को कागज की पुड़िया में बांधकर पर्स में रखने से भी धन संबंधी समस्या दूर होती है। ऐसा करने से शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी से संबंधित अनुकूल फल प्राप्त होते हैं। साथ ही सुख और धन संपत्ति में बढोतरी होती है।

मां लक्ष्मी की तस्वीर
आप पर्स में एक मां लक्ष्मी की तस्वीर भी जरुर रखें। आप मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर रखें, जिसमें वह बैठी हुई मुद्रा में हो, इससे भी आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी। महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पर्स में श्रीयंत्र भी रख सकते हैं। श्रीयंत्र को पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होता है। श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना गया है।

सोने-चांदी का सिक्का
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपको पर्स में सोने या चांदी का सिक्का जरुर रखना चाहिए। लेकिन इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि सिक्का पर्स में रखने से पहले मां लक्ष्मी को जरुर अर्पित करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।

गोमती चक्र
आप अपने पर्स में मां लक्ष्मी से संबंधित गोमती चक्र, समुद्री कौड़ी, कमल गट्टे आदि भी रख सकते हैं। इनमें से कोई भी चीज पर्स में रखने से पहले थोड़ी देर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें।

पीपल का पत्ता
पीपल के पत्ते को पर्स में रखने से भी धन की प्राप्ति होती है। लेकिन एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि पीपल के पत्ते खंडित ना हो। पीपल के पत्ते को पर्स में रखने से पहले उसकी विधिवत पूजा करें अर्थात् पीपल के पत्ते पर कुमकुम या रोली से श्रीयंत्र लिखें। पीपल के पत्ते को शनिवार के दिन पर्स में रखना सबसे उत्तम होता है। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पीपल के पत्ते को पर्स में ऐसी जगह रखें कि यह किसी को नजर ना आए।

शीशा
शास्त्रों के मुताबिक, पर्स में शीशे का एक छोटा टुकड़ा भी जरुर रखना चाहिए। इससे आपके पर्स में हमेशा पैसा रहेगा और कभी भी पर्स खाली नहीं होगा। शीशे के अलावा आप पर्स में गोमती चक्र भी रख सकते हैं।

रखें लाल रंग का कागज
लाल रंग का कागज भी रखना बहुत सहायक माना जाता है। इस कागज में अपनी कोई इच्छा लिखकर उशे रेशमी धागे से बांध कर पर्स में रखें। इससे आपकी इच्छा जरुर पूरी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।

नोट पर लगाएं हल्दी का तिलक
माँ-बाप या बुजुर्गों से आशीर्वाद में मिले नोट पर हल्दी का तिलक लगाकर, हमेशा अपने पर्स में रखें। ऐसे करने से पैसों में वृद्धि होती है। मां लक्ष्मी हमेशा आप पर आशीर्वाद बनाए रखती है।

कांच की गोली रखें
ज्योतिषीय मान्यता है कि हमेशा अपने पर्स में कांच की गोली या सुरमा रखें। इनका दोनों का संबंध केतु से है, जो आपकी आय और धन को नजर लगने से बचाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement