Tesla की इस धांसू वाहन की डिलीवरी शुरू
टेस्ला ने मोस्ट अवेटेड Cybertruck की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ला साइबरट्रक की कीमत पहले बताई गई कीमत से 50 फीसद अधिक है। साइबरट्रक की कीमत की बात करें तो यह 60,990 डॉलर (लगभग 51 लाख रुपए) से शुरू होती है। Cybertruck की कीमत ज्यादा होने के कारण इसकी पहुंच सेलेक्टिव ग्राहकों तक ही हो सकेगी। Tesla Cybertruck को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। जिनकी कीमत लगभग 51 लाख रुपए से लेकर 83 लाख रुपए के बीच रखी गयी है। Tesla ने अपने इस साइबरट्रक को दुनियाभर के कई स्पोर्ट्स कार से भी तेज़ बताया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला उन ग्राहकों को पहले साइबरट्रक वितरित करेगी, जिन्होंने 2019 की शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक पिकअप को बुक किया था। बता दें कि इसका हाई परफॉरमेंस वेरिएंट 'साइबरबीस्ट' अगले साल तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि मस्क ने 2019 में साइबरट्रक के लगभग 40,000 डॉलर (लगभग 33 लाख ) में बिकने की संभावना जताई थी। इसके बाद लगभग दस लाख से ज्यादा ग्राहकों ने 100 डॉलर के साथ इसकी बुकिंग की थी। Tesla Cybertruck को एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है। टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही सस्पेंशन सेटिंग्स, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और विंग मिरर सेटिंग्स के जैस एडवांस तकनीक से लैस किया गया है।
इसके अलावा इसमें चाइल्ड लॉक, हेडलैंप, सेंट्री मोड, कार वॉश मोड और कुछ अन्य फंक्शन्स के लिए कंट्रोल भी दिखाई देते हैं। Tesla Cybertruck तीन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ तीन पावरट्रेन विकल्प के साथ आता है। Single-Motor Cybertruck,6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसका रेंज 402 किमी है। ये 3,400 किलोग्राम तक वजन ढ़ोने में सक्षम है। इसकी पेलोड कैपेलिटी 1,360 किलोग्राम है, जो सभी रेंज में स्टैंडर्ड होने वाली है।
वहीं मिड-रेंज Dual-Motor AWD Cybertruck 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी रेंज समान 402 किमी है। इसके अलावा Tri-Motor All-Wheel Drive Cybertruck मॉडल एस प्लेड के समान टेस्ला के प्लेड ईवी पावरट्रेन का उपयोग करता है। इसकी रेंज 804 किमी है, जिसमें 6,350 किलोग्राम की टोइंग क्षमता दी गई है। बता दें कि Tesla इस समय दुनिया भर के बाजारों में मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स और मॉडल वाई जैसे ईवी पेश करती है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...