Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse Edition भारत में लॅान्च

img

Royal Enfield लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में जुटी है। कंपनी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई Shotgun 650 को पेश किया है। कंपनी ने नई शॉटगन 650 को मोटोवर्स इवेंट के दौरान भारत में पेश किया है। ये बॉबर स्टाइल बाइक का लुक बेहद खास है। Royal Enfield Shotgun 650 को 4.25 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर लॅान्च किया गया है। शॉटगन 650 एक 650cc इंजन वाली बाइक है जो कंपनी के लाइनअप में चौथे नंबर पर आती है।

Shotgun 650 की 25 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। जिसे लक्की-ड्रा द्वारा ग्राहकों को चुना जाएगा। ये वो लोग होंगे जिन्होनें इस मोटोवर्स इवेंट में भाग लिया था। जिन 25 लोग इस बाइक को खरीदेंगे उनके लिए Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन की डिलीवरी जनवरी 2024 से शुरू होगी। शॉटगन 650 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। शॉटगन 650 काफी हद तक सुपर मीटिओर 650 से मिलती जुलती है लेकिन क्रूजर मोटरसाइकिल की तुलना में इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। Shotgun 650 में 649 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बाइक के फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में शोवा द्वारा निर्मित यूएसडी फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक्स, अलॉय व्हील्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, एक गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बार-एंड मिरर, चारों ओर एलईडी लाइटिंग और ब्लैक-आउट इंजन एलिमेंट शामिल हैं। बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसमें छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक केसिंग, टर्न इंडिकेटर्स के लिए अलग डिजाइन, अलग-अलग डिजाइन के साथ ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर शामिल हैं।

इसके अलावा, इसमें लंबी सीट और मिडल-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जो कि अप-राइट राइडिंग पोजिशन देता है। मोटे टायर और उल्टे फ्रंट फोर्क्स के साथ, शॉटगन 650 में सुपर मीटिओर 650 के समान पार्ट्स लगे हैं। Shotgun 650 मोटोवर्स एडिशन में एक सीट है, और पिलियन सीट एक ऑप्शनल है। हालांकि, हम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के प्रोडक्शन एडिशन में डुअल सीट की उम्मीद करते हैं। कंपनी के मुताबिक साल 2024 के मध्य में भारत में शॉटगन 650 का प्रोडक्शन मॅाडल लॅान्च की जा सकती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like