भिंड के अटेर विधानसभा के मतदान केन्द्र 71 किशुपुर में पुनर्मतदान

भोपाल, सोमवार, 20 नवम्बर 2023। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्र्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवंबर को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुनर्मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 21 नवंबर को मॉकपोल सुबह 5:30 बजे प्रारंभ होगा। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 20 नवंबर को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यम अंगुली में लगायी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए हैं। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों को अनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड और रिटर्निंग आफिसर 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र को दिए हैं।


Similar Post
-
मंडी में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 13 हुई, 29 लापता लोगों की तलाश जारी
शिमला, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फट ...
-
ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन से की पूछताछ
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आ ...
-
दिल्ली को बदलने के लिए मुख्यमंत्री राजनीतिक साहस दिखाएं : दिल्ली की पूर्व मुख्य सचिव
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 जुलाई 2025। दिल्ली की पूर्व मुख्य सचिव शै ...