भिंड के अटेर विधानसभा के मतदान केन्द्र 71 किशुपुर में पुनर्मतदान
भोपाल, सोमवार, 20 नवम्बर 2023। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्र्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3 में 21 नवंबर को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुनर्मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 21 नवंबर को मॉकपोल सुबह 5:30 बजे प्रारंभ होगा। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 20 नवंबर को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यम अंगुली में लगायी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए हैं। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों को अनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिंड और रिटर्निंग आफिसर 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र को दिए हैं।
Similar Post
-
मुख्यमंत्री ने की पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा
- दुग्ध उत्पादन के लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगत ...
-
राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश
जयपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 ...
-
पंजाब के फिरोजपुर में मिले पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद
फिरोजपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। पंजाब के फिरोजपुर जिले में स ...