इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित ‘इंफोसिस प्राइज’ विजेताओं के नामों की घोषणा की

बेंगलुरु, बुधवार, 15 नवम्बर 2023। ‘इंफोसिस साइंस फाउंडेशन’ ने भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए छह लोगों को प्रतिष्ठित ‘इंफोसिस प्राइज’ 2023 देने की बुधवार को घोषणा की। विजेता छह श्रेणियों- इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में चुके गए हैं। इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटर साइंस: सच्चिदानंद त्रिपाठी,प्रोफेसर, सस्टेनेबल इनर्जी इंजीनियरिंग (एसईई), आईआईटी-कानपुर। इन्हें व्यापक पैमाने पर संवेदी आधारित वायु गुणवत्ता नेटवर्क तथा मोबाइल लैबोरेटरी स्थापित करने के लिए इस पुरस्कार के वास्ते चुना गया है। ह्यूमैनिटीज (मानविकी): जाह्नवी फाल्के, संस्थापक निदेशक, साइंस गैलरी बेंगलुरु। लाइफ साइंस (जीवन विज्ञान): अरुण कुमार शुक्ला, प्रोफेसर, जैविक विज्ञान एवं बायोइंजीनियरिंग, आईआईटी-कानपुर। इन्हें जी-प्रोटीन युग्मित रिसेप्टर (जीपीसीआर) जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट और दूरगामी योगदान के लिए ये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
गणितीय विज्ञान (मैथमैटिकल साइंसेज):भार्गव भट्ट, फ़र्नहोल्ज़ संयुक्त प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी एंड प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी । इन्हें अंकगणितीय ज्यामिति और क्रमविनिमेय बीजगणित में आधाभूत योगदान के लिए ये पुरस्कार देने की घोषणा की गई। फिजिकल साइंस: मुकुंद थताई, प्रोफेसर, बायोकेमेस्ट्री, बायोफिजिक्स एंड बायोइंफारमेटिक्स, नेशनल सेंटर फॉर बॉयोलॉजिकल साइंस। सोशल साइंजेंस: करुणा मंतेना, प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान, कोलंबिया विश्वविद्यालय। इन्हें साम्राज्यवादी शासन के सिद्धांत पर अभूतपूर्व शोध के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार के तौर पर एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 100,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। पुरस्कार 13 जनवरी को प्रदान किए जाएंगे।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...