बनाएं ''हरी मिर्च का अचार''

img

सामग्री:-

  • हरी मिर्च- 100 ग्राम
  • सरसों का तेल- 4 से 5 छोटी चम्मच
  • सिरका- 4 छोटी चम्मच
  • सौंफ- 3 छोटी चम्मच
  • काली सरसों के दाने- 3 छोटी चम्मच
  • नमक- 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • मेथी दाने- 1.5 छोटी चम्मच
  • जीरा- 1 छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1 छोटी चम्मच
  • हींग पाउडर- ¼ छोटी चम्मच

झटपट हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि:-

  • अचार के लिए फ्रेश हरी मिर्च चुनें तथा सबसे पहले हरी मिर्च को पानी में अच्छी तरह धो लीजिए.
  • तत्पश्चात, कपड़े की सहायता से या पंखे की हवा में सुखा लीजिए. अब सभी हरी मिर्ट का डंठल अलग करके छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए.
  • जब सारी मिर्च कट जाएं तो इन्हें एक बाउल में निकाल लीजिए.
  • मिर्च काटने के पश्चात् इसका मसाला तैयार कीजिए. हरी मिर्च के अचार का मसाला बनाने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर चढ़ाइए.
  • अब इसमें जीरा, मेथी दाना, सौंफ, काली सरसों के दानें डालकर हल्का रोट्स कर लीजिए. 2-3 मिनट पश्चात् मसाले को एक निकालकर कटा हुआ हरी मिर्च पर डाल दीजिए.
  • फिर हरी मिर्च में पका हुआ सरसों का तेल, सिरका और सूखे मसाले जैसे- नमक, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए.
  • स्वाद के हिसाब से थोड़ी सी हींग भी डाल दीजिए. अब चम्मच से मिश्रण को अच्छी प्रकार मिश्रित कीजिए.
  • बस आपका हरा मिर्च का इंस्टेंट अचार तैयार है. 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement