आर्यन चोपड़ा ने प्रज्ञानानंदा को ड्रॉ पर रोका, गुकेश ने भी ड्रॉ खेला

img

आइल आफ मैन (ब्रिटेन), गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023। ग्रैंडमास्टर और विश्व कप रजत पदक विजेता आर प्रज्ञानानंदा को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में हमवतन आर्यन चोपड़ा ने ड्रॉ पर रोका जबकि डी गुकेश ने अजरबैजान के रऊफ मामेदोव से पहले दौर में ड्रॉ खेला । दिल्ली के युवा ग्रैंडमास्टर चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर पहचान बनाने की कवायद में जुटे हैं । काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने प्रज्ञानानंदा को बांधे रखा और आखिर में 33 चालों के बाद बाजी ड्रॉ रही । दूसरी ओर गुकेश ने मामेदोव को आक्रामक खेलने का मौका ही नहीं दिया । दोनों के बीच बाजी सिर्फ 23 चालों तक चली । इस बीच अमेरिका के फेबियानो कारूआना ने क्रोएशिया के इवान सारिच को हराया । भारत के अर्जुन एरिगेसी ने जर्मनी के फ्रेडरिक स्वान को मात दी । महिला वर्ग में सविता श्री ने इस्राइल की मार्सेल एफ्रोइम्सिकी को हराया ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement