Hero के इस शानदार बाइक की भारत में शुरू हुई डिलीवरी
त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही Hero MotoCorp ने अपनी लेटेस्ट शानदार बाइक Karizma XMR डिलीवर शुरू कर दी है। बता दें कि इस मोटरसाइकिल के लिए 13,000 से अधिक लोग पहले से ही बुकिंग कर चुके हैं। आपको बता दें कि शुरुआत में Hero Karzima XMR की कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत बढकर 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
इसकी बुकिंग फिलहाल बंद हैं। हालांकि कि उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही Karizma XMR नई बुकिंग विंडो शुरु करेगी। Karizma XMR हीरो मोटोकॉर्प की शानदार पेशकश है। इस बाइक से कंपनी ने अपनी प्रतिष्ठित नेमप्लेट को वापस पाया है। नई करिज्मा एक्सएमआर एक नए लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश की गई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है। Karizma XMR की डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको स्प्लिट-स्टाइल की सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, डिजाइनर अलॉय व्हील, 2-स्टेप एडजेस्टेबल लंबी विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट के साथ शार्प लाइनें दी गई हैं।
इसके साथ ही मस्कुलर ड्यूल-टोन फ्यूल टैंक और ऊपर की ओर मुड़ा हुआ नुकीला टेल सेक्शन आकर्षक लुक देता है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में LED लाइटिंग सेटअप, एक LCD कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट दी गई है।Hero Karzima XMR में मोबाइल उपकरणों को चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकेट और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन के साथ एक डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। हीरो करिज्मा एक्सएमआर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इनमें आइकॉनिक येलो, मैट रेड और फैंटम ब्लैक शामिल है।
करिज्मा XMR में नया 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 25.15bhp की पावर और 20.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों एकल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये बाइक लगभग 32 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। साथ ही नए हीरो करिज्मा की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे की है। भारतीय बाजार में हीरो करिज्मा XMR 210 का मुकाबला बजाज पल्सर RS200, KTM RC200, TVS अपाचे RTR 200 4V और यामाहा R15 V4 जैसी बाइकों से है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...