चीन ने शेनझोउ-17 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया

img

जिउक्वान, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023। चीन ने शेनझोउ-17 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान गुरुवार को प्रक्षेपित किया। इसमें सवार तीन अंतरिक्ष यात्रियों को एक अंतरिक्ष स्टेशन मिशन पर लगभग छह महीने तक कक्षा में रहने के लिए भेजा गया। चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार, लॉन्ग मार्च-2एफ वाहक रॉकेट के ऊपर अंतरिक्ष यान, उत्तर पश्चिम चीन में जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से प्रक्षेपित किया गया। सीएमएसए के उप निदेशक लिन ज़िकियांग ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यान में तांग होंगबो, तांग शेंगजी और जियांग शिनलिन अंतरिक्ष यात्री हैं। वे विभिन्न कक्षा में अंतरिक्ष विज्ञान और अनुप्रयोग पेलोड परीक्षण तथा प्रयोग करेंगे। 

लिन ने कहा कि तीनों यात्री अतिरिक्त वाहन संबंधी गतिविधियां करेंगे, अतिरिक्त वाहन पेलोड स्थापित करेंगे और अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव और अन्य कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि शेनझोउ-17 अंतरिक्ष यात्री पहली बार अतिरिक्त वाहन प्रायोगिक रखरखाव करेंगे, जो एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। अंतरिक्ष में कचरा बढ़ने के साथ, दीर्घकालिक परिचालन अंतरिक्ष यान पर उनका प्रभाव अपरिहार्य है। लिन ने कहा, 'प्रारंभिक निरीक्षण के माध्यम से, हमने पाया है कि अंतरिक्ष स्टेशन के सौर पंख कई बार छोटे अंतरिक्ष कणों से टकराए थे, जिससे मामूली क्षति हुई थी।' उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के कामकाज और प्रदर्शन का आकलन करना भी जारी रखेंगे और अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन तथा प्रबंधन कार्यों को करने में जमीनी समर्थन केंद्रों के समन्वय एवं अनुकूलता का परीक्षण करेंगे, ताकि अंतरिक्ष स्टेशन की परिचालन दक्षता और दोष सुधार क्षमता को और बढ़ाया जा सके।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement